Uncategorized
पूर्व राष्ट्रपति, महान शिक्षाविद्, भारत रत्न, डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी को याद किया गया

भारत के द्वितीय राष्ट्रपति, प्रख्यात शिक्षाविद्, भारत रत्न डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की 133 जयंती 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस वर्ष भी स्थानीय शहीद स्मारक में कांग्रेस जनों की उपस्थिति में उन महान विभूति को याद कर, शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान को याद किया गया। डॉ. राधाकृष्णन के तैल चित्र में धूप अगरबत्ती और पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया गया। कार्यक्रम में विशेष रूप से देवेश कुमार सिंह, प्रदेश सचिव रमेश पैगवार, नपाध्यक्ष भगवान दास गढ़ेवाल, पंचराम यादव, जिला कांग्रेस प्रवक्ता रफीक सिद्दीकी, शिशिर द्विवेदी, शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संतोष शर्मा पप्पू महाराज, उपाध्यक्ष अजीत सिंह राणा, संतोष भोपालपुरिया, गिरधारी यादव, रामविलास राठौर महेश्वर लदेर, अतीक कुरेशी, जाकिर अली सहित कांग्रेस जन उपस्थित रहे।