*नेवनारा में प्लांट की स्थापना की अनुमति नहीं दिए जाने का प्रस्ताव पारित*

बेमेतरा:- बीते दिनों किसान नेता योगेश तिवारी के नेतृत्व में ग्राम नेवनारा के ग्रामीणों ने गांव में स्टील व पावर प्लांट स्थापना के विरोध में बेमेतरा कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा था। इस संबंध में 15 अगस्त को ग्राम सभा की बैठक बुलाई गई थी। जहां ग्रामीणों ने एक स्वर में प्लांट स्थापना की अनुमति नहीं दिए जाने का प्रस्ताव पारित किया योगेश तिवारी ने बताया कि किसानों की फूड प्रोसेसिंग प्लांट लगाने की मांग को दरकिनार कर क्षेत्र में स्टील और पावर प्लांट स्थापना को लेकर उद्योगपति सक्रिय हुए हैं। इससे किसानों में खासी नाराजगी है, क्योंकि कृषि प्रधान जिले में कृषि संबंधित उद्योगों की स्थापना को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। बैठक में प्रमुख लोगों में डां डॉक्टर मारकण्डेय हाँ उपसरपंच नरेश कुमार साहु रधवीर साहु भरत दास कौसले बंजारे बंजारे दास ईसवरी साहु बलराज कौसले भार कौसले हाँ इतवारी साहू ललित कुमार साहू कन्हैया साहू लाला राम साहू मुकेश कुमार साहू भक्तपुर राम साहू पुनिय राम साहू राम विलास राहू हेम सिंह साहू रामकुमार साहू तो राम साहू ए.के. जुहू राम साहू सीलु कुमार साहू अरुण साहू डोमार मार साहू श्रीराम साहू बंसी यादव राम कुमार प्रीतम कुमार राम चंद्र पंच रमेश टंडन इसवरी यादव उद्यो राम साहू रुपेश साहू शिव नाथ साहू हरीश यादव उन्होंने इन ख़ान महादेव चंद्राकर अरे इस मार्कंडेय राजेश साहू कोमल पांल सहित प्रमुख लोग उपस्थित थे।