शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला करैहापारा रतनपुर में आज से शुरू हो रहा नया शिक्षा सत्र शाला के शिक्षको ने किया नवप्रवेशी बच्चो का स्वागत मनाया प्रवेश उत्सव

रतनपुर- नए शिक्षा सत्र के शुभारंभ मे करैहापारा स्कूल मे शाला प्रवेशोत्सव मनाया गया जिसमे शिक्षा के महत्व को समझाते नई ऊर्जा और नए संकल्प के साथ शिक्षादान के कार्य में पूरे समर्पण के साथ शिक्षको को जुट जाने की अपील उपस्थित जनप्रतिनिधियो ने किया इस अवसर में नव प्रवेशित बच्चों का स्वागत करके सभी को पुस्तक प्रदान किया गया ।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन भी किया गया मुख्यमंत्री के संदेश में कोराना संक्रमण और लॉकडाउन के कारण विगत 2 वर्षों में नियमित शालाएं गतिविधियां प्रभावित हुई हैं, लेकिन हमने यह सुनिश्चित किया है कि किसी भी स्थिति में बच्चों के पढ़ने और बढ़ने में कोई बाधा न आए और उनका साल खराब न जाए. उन्होंने कहा कि नए शिक्षा सत्र 2022 की शुरुआत हम बहुत उम्मीदों के साथ कर रहे हैं कि इस वर्ष नियमित शालाएं संचालित हों, साथ ही पिछले सत्रों में हुए नुकसान की भरपाई भी हो सके. नए सत्र के साथ हम नए कार्यों का आगाज भी कर रहे हैं.