बिना अनुमति विदेश घूमने गए अधिकारी, मंत्री ने की ऐसी कार्रवाई
सबका संदेश न्यूज़ छत्तीसगढ़ रायपुर- वन विभाग के एक अधिकारी सरकार की अनुमति के बिना विदेश घूमने चले गए। लौटकर आए, तब सरकार को उनकी अनुमति का आवेदन मिला। विभागीय मंत्री मोहम्मद अकबर को जब इस बात का पता चला तो वे नाराज हुए और उन्होंने आवेदन को खारिज कर दिया। विभागीय सूत्रों का कहना है कि मंत्री इस मामले में अधिकारी को नोटिस जारी कर जवाब भी मांग सकते हैं।
विभागीय सूत्रों के अनुसार वन विभाग के अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक (एपीसीसीएफ) एसएस बजाज जून में दस दिन सिंगापुर घूमने गए थे। यह उनका विभागीय या अधिकारिक दौरा नहीं था, लेकिन नियमत: निजी विदेश प्रवास के लिए भी सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों को सरकार की अनुमति लेनी होती है। जब बजाज की अनुमति का आवेदन विभागीय मंत्री तक पहुंचा, तब तक वे सिंगापुर से लौट आए थे।
बताया जा रहा है बजाज ने तर्क दिया है कि उनका निजी प्रवास था, जिसका भार शासन पर नहीं आएगा। छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम के तहत किसी भी सरकारी अधिकारी-कर्मचारी के लिए वीजा का आवेदन लगाने से पहले संबंधित विभाग से अनापत्ति प्रमाणपत्र अनिवार्य रूप से लेना होता है। बजाज ने इस प्रक्रिया का पालन नहीं किया।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117