छत्तीसगढ़

माध्यमिक शाला पेंड्रीकला में गणवेश वितरण ।।Uniform distribution in secondary school Pendrikala.

।। माध्यमिक शाला पेंड्रीकला में गणवेश वितरण ।।

।। कुंडा न्यूज़

 

।। छत्तीसगढ़ शासन का स्कूल शिक्षा विभाग के लिए जारी किया गया महती योजना कक्षा पहली से आठवीं तक के विद्यार्थियों को निशुल्क दो दो सेट गणवेश वितरण इसके अंतर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पेंड्रीकला में सरपंच जलेश्वर चंद्राकर के द्वारा कक्षा पहली से आठवीं तक अध्ययनरत छात्र छात्राओं को शासन की योजना अनुसार प्राप्त गणवेश का वितरण किया गया।
जिसमें पूर्व माध्यमिक विद्यालय के छात्रों को 129 एवं प्राथमिक विभाग के छात्रों 160 प्रति दो दो सेट वितरण किया गया इसके पूर्व भी सरपंच जलेश्वर चंद्राकर के द्वारा शासन के योजनाओं को सक्रिय रुप से क्रियान्वित किया जाता रहा है कार्यक्रम में सरपंच जलेश्वर चंद्राकर के साथ ही साथ संकुल प्रभारी विष्णु प्रसाद चंद्राकर, शिक्षक रामनिहोरा चंद्रवंशी, सुनील कश्यप, बैजनाथ चंद्राकर, भुनेश्वर चौहान के साथ ही साथ समस्त स्टाफ एवं पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित रहे। कोविड-19 कोरोनावायरस के संक्रमण काल में दो वर्षों से विद्यालय बंद रहा एवं छात्र छात्राएं अध्ययन काल से वंचित रहे उन्हें गणवेश मिलने की एवं विद्यालय खुलने की बहुत ही खुशी है।।

Related Articles

Back to top button