दिलदार थे सिद्धार्थ शुक्ला, मुश्किल वक्त में पैसे भेजकर की थी प्रत्यूषा बनर्जी के पापा की मददCenter sent experts after 50 deaths in Firozabad, Yogi said ‘Use Kovid beds for fever patients’ Siddharth Shukla was heartfelt, helped Pratyusha Banerjee’s father by sending money in difficult times

सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) की फिटनेस देख कोई ये नहीं कह सकता था कि एक्टर इतनी जल्दी दुनिया को अलविदा कह देंगे. 40 साल की उम्र में जब उनका करियर तेजी से आगे बढ़ रहा था, तब उनकी दिल की धड़कनों ने उन्हें धोखा दे दिया. 2 सिंतबर को एक्टर की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. मां और दो बड़ी बहनों के साथ करोड़ो फैंस और अपने दोस्तों को वह अलविदा कह गए. सिद्धार्थ शुक्ला ने यूं तो कई टीवी सीरियल्स में काम किया, लेकिन टीवी शो ‘बालिका वधू (Balika Vadhu)’ से उन्हें खास नेम और फेम मिला. सिद्धार्थ हाजिर जवाबी ही नहीं दिलदार भी थे. हाल ही में उनकी को स्टार रहीं दिवगंत एक्ट्रेस प्रत्यूषा बनर्जी (Pratyusha Banerjee) ने ये राज खोला और बताया कि कैसे मुश्किल घड़ी में सिड ने उनकी मदद की.
बालिका वधू (Balika Vadhu)’में सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) और प्रत्यूषा बनर्जी (Pratyusha Banerjee) दोनों ने साथ काम किया था. शो में सिद्धार्थ ने शिवराज शेखर की भूमिका निभाई थी. वहीं, प्रत्यूषा ‘आनंदी’ का किरदार निभाया था. अब दोनों इस दुनिया में नहीं है. हाल ही में इंडिया टुडे से बातचीत में प्रत्यूषा के पिता शंकर बनर्जी ने खुलासा किया है कि कोविड -19 लॉकडाउन के दौरान सिद्धार्थ ने उनकी मदद की थी
उन्होंने बताया कि सिद्धार्थ हीरा था और उसका दिल भी वैसा ही था. प्रत्यूषा बनर्जी के निधन के बाद से वह लगातार उनके पिता के संपर्क में थे. वे अक्सर उनकी जरूरतों के बारे में उनसे पूछते थे. लॉकडाउन के दिनों में जब मुश्किल हालातों का सामना करना पड़ा तो उन्होंने जबरदस्ती बीस हजार रुपए दे दिए.