नीट यूजी परीक्षा का यह है ड्रेस कोड, इन चीजों को साथ लेकर जाने पर है रोक

मेडिकल के अंडर ग्रेजुएट कोर्स के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET UG)2021 का आयोजन 12 सितंबर 2021 को किया जाना है. नीट यूजी 2021 परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए द्वारा पेन एंड पेपर मोड में 13 भाषाओं में किया जाएगा. नीट यूजी 2021
का एडमिट कार्ड एनटीए द्वारा कभी भी जारी किया जा सकता है. इसे एनटीए की वेबसाइट neet.nta.nic.in से डाउनलोड किया जा सकेगा. एडमिट कार्ड अभ्यर्थियों के पास डाक के जरिए नहीं भेजा जाएगा. एनटीए ने नीट यूजी 2021 को लेकर कई निर्देश जारी किए हैं, जिनका पालन अभ्यर्थियों को करना जरूरी है.
एनटीए नीट यूजी 2021 के लिए ड्रेस कोड
– नीट यूजी 2021 परीक्षा देने जा रहे अभ्यर्थियों को हल्के रंग के लंबे स्लीवलेस कपड़े पहनने की अनुमति नहीं है.
– यदि अभ्यर्थी कल्चरल ड्रेस पहनकर परीक्षा देने जाता है तो उसे परीक्षा केंद्र पर कम से कम एक घंटा पहले रिपोर्ट करना होगा
– जूते पहनकर परीक्षा देने नहीं जाना है. इसकी बजाए स्लीपर और लो हील वाले सैंडल पहनना है.
ये सामग्री न ले जाएं अपने साथ
नीट यूजी 2021 की परीक्षा देने जा रहे अभ्यर्थियों को अपने साथ प्रिंटेड या लिखित किसी भी तरह की साम्रग्री साथ नहीं ले जानी है. पेपर की चिट, ज्योमेट्री बॉक्स/पेंसिल बॉक्स, प्लास्टिक पाउच, कैलकुलेटर, पेन, स्केल, राइटिंग पैड, पेन ड्राइव, इरेजर, लॉग टेबल, इलेक्ट्रॉनिक पेन और स्कैनर आदि भी नहीं लेकर जाना है.