छत्तीसगढ़

विधायक आशीष छाबड़ा ने ग्राम चोगिखपरी को दिए लाखों रुपए के विकास कार्यों की सौगातMuhurta for the foundation of the kitchen in Chorai Patti Samaj Bhawan. MLA Ashish Chhabra gifted development works worth lakhs to village Chogikhpri

विधायक आशीष छाबड़ा ने ग्राम चोगिखपरी को दिए लाखों रुपए के विकास कार्यों की सौगात

ग्राम चोगीखपरी को मिला 42 लाख रुपए की विकास कार्यों की सौगात सहित 02 रूपये की स्वीकृति

 

 

भारत का पहला राज्य छत्तीसगढ़ जो सुखा ग्रस्त में दे रहा है प्रति एकड़ 09 हजार का पैकेज दे रहा

देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर
बेमेतरा/विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ब्लॉक बेरला के ग्राम पंचायत चोगीखपरी में आयोजित विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण एवं भूमि पूजन समारोह में मुख्य अतिथि माननीय आशीष छाबड़ा जी विधायक बेमेतरा शामिल हुए
सर्वप्रथम विधायक आशीष छाबड़ा ने गांव में विराजी मां शीतला मंदिर पहुंच दर्शन कर क्षेत्रवासियों की खुशहाली की कामना की ग्राम वासियों ने विधायक आशीष छाबड़ा का ऐतिहासिक स्वागत गड़वा बाजा धुन के साथ भारी अतिशबाजी कर जगह-जगह फूलों की वर्षा भव्य स्वागत किये
इस अवसर पर ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा ने कहा आज बड़ा हर्ष का विषय है ग्राम चोगिखरी में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन का भव्य आयोजन किया गया है इस आयोजन में बड़ी संख्या में माता बहने युवा साथी उपस्थित हैं सबसे पहले आप सभी को इस आयोजन के लिए बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं आज चोगिखपरि के लिए ऐतिहासिक दिन है विकास के क्षेत्र में एक कदम और आगे बड़ा है पूर्व में एक कार्यक्रम में आना हुआ था जिसमें आप सभी ने मांग किया था की सतनाम भवन में ग्रिल्स एवं टाइल्स का निर्माण होना जिसके लिए मैने तत्काल 1.50 लाख रूपए राशि की स्वीकृति प्रदान किया था आज भव्य सतनाम भवन में बड़ीया ग्रीन, टाइल्स का निर्माण हो चुका है साथ ही नवीन सोसायटी में धान संग्रहण केंद्र में चबूतरा का निर्माण लगभग 06 लाख रुपए की राशि निर्माण बना है जिसका हम सभी ने लोकार्पण की है साथ ही नरवा गरवा घुरवा बारी के तहत ग्राम चोगीखपरी में गौठान सामुदायिक पशु आश्रय स्थल लागत 09 लाख रूपये सहित सौर ऊर्जा अंतर्गत स्वीकृत पानी टंकी निर्माण लगभग 26 लाख रुपए से बनना है जिसका आज भूमि पूजन किया गया लगभग ग्राम चोगिखपरी में लोकार्पण सहित भूमिपूजन लगभग 42 लाख रुपए के विकास कार्यों का हुआ,
बेमेतरा विधायक श्री आशीष छाबड़ा ने कहा की प्रदेश के हमारे यसस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने येतिहसिक निर्णय लेते हुए जरूरतमंद लोगों को न्याय दिलाने की जो पहल की है, उसमें ‘राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना’ के नाम से एक नया अध्याय जुड़ रहा है। इस न्याय योजना के लिए पंजीयन की शुरूआत 1 सितंबर से प्रारंभ हो गया है, योजना का लाभ 10 लाख से अधिक भूमिहीन कृषि मजदूरों को मिलेगा। प्रत्येक परिवार के लिए 6 हजार रूपए प्रतिवर्ष अनुदान राशि, सीधे उनके बैंक खाते में जमा कराई जाएगी।आर्थिक संकट के दौर में, भूमिहीन मजदूर कर्ज के दुष्चक्र में न फंसे और अपनी जरूरतें पूरी कर सकें। जिस तरह से किसानों को मिली आर्थिक मदद ने बाजार को संबल दिया है, उसी तरह भूमिहीन कृषि मजदूरों को मिली आर्थिक मदद भी ग्रामीण अंचल में अर्थव्यवस्था को गति देने का माध्यम बनेगी। भारत का पहला राज्य छत्तीसगढ़ जो सुखा ग्रस्त में दे रहा है प्रति एकड़ 09 हजार का पैकेज दे रहा बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा ने कहा की प्रदेश के हमारे मुखिया भूपेश बघेल ने सूखे की मार झेल रहे किसानो की चिंता को देखते हुए उनके चिंता को दुर करने के लिए प्रति एकड़ 9 हजार रुपय दीए जाने की घोषण की जिससे किसानो की चिंता कम होती नजर आ रही है किसानो के चेहरे में खुशी देखने को मिल रही है,इस ऐतिहासिक फैसले से गांव से लेकर शहरो तक के किसान साथी स्वागत कर रहें है,अभी तक समुचे भारत में किसी भी सरकार का अपनी तरह का यह एक ऐतिहासिक घोषणा किसानो के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने की है साथ ही ग्रामवासियों की मांग पर विधायक आशीष छाबड़ा ने शीतला माता मंदिर में ज्योति कक्ष निर्माण कार्य हेतु 02 लाख रूपए की स्वीकृति प्रदान की साथ ही बड़ी संख्या में युवा साथियों कांग्रेस पार्टी का दामन थामा इस अवसर पर श्रीमती हिरा देवलाल वर्मा अध्यक्ष जनपद पंचायत बेरला रामेश्वर देवांगन अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बेरला,नवाज मोहम्मद मुंशी खान उपाध्यक्ष जनपद पंचायत बेरला, मिथलेश वर्मा उपाध्यक्ष जनपद पंचायत बेमेतरा,श्रीमती रूपा घनश्याम सिवारे सदस्य जनपद पंचायत बेरला, मोतीलाल मारकंडे अध्यक्ष सेवा सरकारी समिति, श्रीमती कविता साहू अध्यक्षध महिला जिला कांग्रेस कमेटी बेमेतरा, प्रवीण शर्मा, कुमुद साहू, संदीप राजपूत,उत्तम गुप्ता, डोमनदास मानिकपुरी,बंधु मानिकपुरी, योगेश साहू, गोरेलाल साहू, भावमोचन चौबे,साधु राम साहू, शंकर साहू,मनोहर साहू, व्यास नेता, यशपाल साहू भुवन साहू भावसिंह राज, देवा गर्ग,जितेन जोशी, राजकुमार सेन, गुड्डू सेन, गोविंदा राजपूत, डोमन साहू,नोहर देवांगन भवानी साहू,श्याम बंजारे, ग्राम पंचायत सरपंच द्रोपति जांगड़े उपसरपंच चौति बाई,हेमू निषाद, सुषमा, शकुंतला बाई, गंगाधर बांधे, कामेश्वर,दीपा साहू, दिनेश कुर्रे सहित बड़ी संख्या के ग्रामवासी उपस्थित रहे

देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ 9098647395

Related Articles

Back to top button