छत्तीसगढ़

लोकसभा चुनाव में लगे वाहनों का किराया राशि जारीSo far 2 lakh 43 thousand 564 people have been vaccinated in the district Release of fare amount for vehicles engaged in Lok Sabha elections

लोकसभा चुनाव में लगे वाहनों का किराया राशि जारी

देव यादव S S न्यूज़ बेमेतरा

 

 

बेमेतरा 02 सितम्बर 2021-लोकसभा निर्वाचन 2019-20 में लगाये गये वाहनों के किराया भुगतान हेतु वाहन मालिकों से बैक खाता नम्बर एवं आईएफएससी कोड की जानकारी जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा मंगाई गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी बेमेतरा ने बताया कि पंचायत एवं नगरीय निकाय निर्वाचन मे उपयोग किये वाहनों के किराया पत्रक अनुसार राज्य निर्वाचन आयोग से आबंटन की मांग की गई है। वर्तमान मे उपलब्ध राशि से पंचायत निर्वाचन मे उपयोग किये गये वाहनों का 37 प्रतिशत तथा नगरीय निकाय निर्वाचन मे प्रयुक्त वाहनों का 24 प्रतिशत किराया राशि का भुगतान किया जाना है। इसके लिए वाहन स्वामी की आरसी बुक एवं बैंक पासबुक की छायाप्रति संयुक्त जिला कार्यालय के कक्ष क्रमांक 47 मे 07 दिन के भीतर जमा कर सकते हैं, ताकि वाहन किराये की राशि सीधे उनके खाते मे अंतरित की जा सके।

 

देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ 9098647395

Related Articles

Back to top button