एसीसी सीमेंट कंपनी द्वारा मस्तूरी क्षेत्र के ग्राम विद्या डीह टागर में अवैध रूप से खनन किया जा रहा Illegal mining is being done by ACC Cement Company in village Vidya Deh Tagar of Masturi area.
एसीसी सीमेंट कंपनी द्वारा मस्तूरी क्षेत्र के ग्राम विद्या डीह टागर में अवैध रूप से खनन किया जा रहा है जिसका विरोध करते हुए ग्राम विद्याडीह टागर के ग्रामीणों ने बुधवार दिनांक 01/09/2021को एसडीएम कार्यालय पहुंचकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा । आपको बताते चले कि इससे पहले भी प्रभावित गांव विद्याडीह (टागर ),
गोड़ाडीह , भूड़कुंडा और बोहाडीह के किसानों , ग्रामीणों द्वारा विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा गया था , प्रभावित गांव के ग्रामीणों की माने तो यहां से अवैध रूप से पत्थर तोड़कर रात को अंधेरे में हैवा से लेे जाया जा रहा है जबकि कई बार प्रभावित ग्रामीणों द्वारा एसडीएम मस्तूरी को ज्ञापन के माध्यम से शिकायत करके उचित कार्रवाई के लिए आग्रह किया जा चुका है ,बता दे एसीसी सीमेंट कंपनी द्वारा ग्राम विद्याडीह टागर, में अपने उद्योग लगाने के उद्देश्य से नियम को ताक में रखकर कार्य किया जा रहा हैं जिससे ग्राम विद्याडीह टागर ग्रामीणों को पता चला कि ना तो किसी विभाग से खनन करने की अनुमति नहीं मिली है फिर भी अवैध रूप से खनन किया जा रहा है तब कुछ लोकल ग्रामीणों द्वारा खनन स्थल पहुंचकर वीडियो ग्राफी किया गया तो कंपनी के लोगो द्वारा वीडियो ग्राफी , फोटो ग्राफी नहीं करने की बात की और बाद में आना कह कर वहां से जाओ बोलने लगे जिसे लेकर बुधवार को ग्राम विद्याडीह टागर के ग्रामीणों,किसानों, द्वारा एसडीएम को लिखित शिकायत कर ज्ञापन सौंपा गया जिस पर एसडीएम मस्तूरी द्वारा संज्ञान में लेते हुए इस संदर्भ में पटवारी ह.न.46 को त्वरित रिपोर्ट प्रस्तुत करने निर्देशित किया गया और स्वयं कंपनी एरिया पहुंचकर स्थल की मुआयाना करने की बात कही । ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से मि. इंडिया भार्गव, संतोष भार्गव,अजय सिंह ,चंद्रकुमार खूंटे, चन्द्र प्रकाश दिनकर,रंजीत भार्गव, किशोर खूंटे,संजय जोशी,भईया लाल खूंटे आदि उपस्थित रहे ।