खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाईदेश दुनिया

शासकीयकरण सहित विभिन्न मांगों को लेकर पंचायत सचिव 03 सितंबर को करेंगे आंदोलन–महेन्द्र साहू

 

अधिकारी -कर्मचारी फेडरेशन व प्रदेश पँचायत सचिव संघ के आव्हान पर दुर्ग जिला के सभी पंचायत सचिव परिवीक्षावधि पश्चात शासकीय करण सहित विभिन्न मांगों को लेकर 03 सितंबर 2021को अवकाश पर रहेंगे व ग्राम पंचायत कार्यलय बंद रहेंगे.

दुर्ग जिला सचिव संघ के जिला अध्यक्ष श्री महेन्द्र कुमार साहू ने बताया कि 26 वर्ष बाद भी केन्द्र व राज्य शासन के 29 विभाग के दायित्व निर्वहन करने वाला पंचायत सचिवों को शासकीयकरण के लाभ से वंचित रखा गया है, अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के नेतृत्व मे दुर्ग जिले के समस्त सचिव 03 सितंबर 2021 को आंदोलन में सम्मिलित होकर सफल बनाएंगे
अधिकारी कर्मचारी फेडरेश के आह्वान पर सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी उक्त दिवस को आन्दोलन करेंगे 28 प्रतिशत मंहगाई भत्ते सहित 14 सूत्रीय मांग, शासकीयकरण आदि मांगो को लेकर आंदोलन करेंगे आंदोलन को शतप्रतिशत सफल बनाने के लिए श्री यशवंत आडिल प्रदेश कोषाध्यक्ष, श्री विनोद साहू महामंत्री, श्री शेषनारायण चन्द्रवँशी सचिव,श्री गिरधर वर्मा कोषाध्यक्ष, श्री तेजनारायण शर्मा सलाहकार,श्री गुमान सिंह नायक सलाहकार,श्री खिलावन साहू उपाध्यक्ष श्री धारेंद्र देवांगन,श्री राजकुमार देशमुख,श्री दिलीप दिल्लीवार, श्री निमेश भोयर ब्लाक अध्यक्ष दुर्ग,श्री नरेश राजपुर ब्लाक अध्यक्ष पाटन, श्री राकेश चंद्रकर ब्लाक अध्यक्ष धमधा, श्री महेश रात्रे जिला संयोजक,श्री डोमेन्द्र पटेल,श्री प्रदीप चन्द्राकर,श्रीमती सुलोचना चन्द्राकर, श्रीमती दशमत सोनवानी,श्रीमती लतेश्वरी सोनवानी, श्री बिहारी लाल साहू, मानसिंग नाविक भुनेश्वर साहू,नरेश साहू,आत्माराम वर्मा सहित सभी पदाधिकारियों ने आंदोलन को सफल बनाने की अपील किया है ।

Related Articles

Back to top button