छत्तीसगढ़
कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक District level task force committee meeting under the chairmanship of collector
कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक
नारायणपुर, 1 सितम्बर 2021- कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू की अध्यक्षता में आज कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू ने
जिले में कोविड-19 के एक्टिव केसों, होम आईसोलेशन की जानकारी ली। उन्होंने जिले में वैक्सीनेशन के बारे में जानकारी लेते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि कोविड-19 के वैक्सीनेशन से छुटे हुए लोगों का भी षीघ्र वैक्सीनेशन किया जाये। उन्होंने नगर में वैक्सीनेशन हेतु वार्डवार शिविर आयोजित वैक्सीनेशन कार्य को षत-प्रतिशत करने के निर्देश दिये। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीनेशन हेतु एसडीएम को जिम्मेदारी दी। उन्होंने जिले में कोविड-19 के मरीजों को रखने हेतु बनाये गये कोविड केयर सेंटरों को उपयोग नहीं होने की स्थिति में वापस संबंधित विभाग को सौंपने के निर्देश दिये। बैठक में मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी.आर. पुजारी ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में जिले में कोविड-19 के मरीजों को जिला अस्पताल के समीप स्थित जीएनएम ट्रेनिंग सेंटर में रखा गया है। होम आईसोलेशन में कोई भी मरीज नहीं रह रहा है। बैठक में डीएफओ श्री शशिदानंदन के, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पोषण चंद्राकर, एसडीएम श्री दिनेश कुमार नाग, संयुक्त कलेक्टर श्री गौरी शंकर नाग, सुश्री निधि साहू, डिप्टी कलेक्टर उपसंचालक कृषि श्री बीएस बघेल, जिला शिक्षा अधिकारी श्री जीआर मंडावी, जिला कोशालय अधिकारी प्रशांत खापरडे, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री संजय चंदेल के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे