छत्तीसगढ़
शासन को जवाब देने के निर्देश 14 सितंबर को अगली सुनवाईTwo accused including Talwar arrested Instructions to answer the government, next hearing on September 14

शासन को जवाब देने के निर्देश 14 सितंबर को अगली सुनवाई
बिलासपुर सीधी भर्ती के लिए जारी अधिसूचना को बाद में संशोधित करने के मामले में शासन से जवाब तलब किया गया है मामले में शासन का जवाब नहीं आया है प्रकरण पर अब 14 सितंबर को सुनवाई होगी राज्य शासन ने कोरबा मुंगेली जगदलपुर जिलों में तृतीय व चतुर्थ सर्ग के रिक्त पदों पर भर्ती करने अधिसूचना जारी की इसमें कहा गया है कि जिले के ही मूल निवासियों को प्राथमिकता दी जानी है बाद में शासन ने इसे संशोधित कर दिया 30 जनवरी को जारी अधिसूचना में शासन ने कहा कि शिक्षकों की सीधी भर्ती में इसे प्राथमिकता नहीं दी जाएगी इस बदलाव को मुंगेली जिले के रहने वाले कृष्ण कुमार नवरंग ने जनहित याचिका के जरिए चुनौती दी है