छत्तीसगढ़

नवविवाहिता को बस में बिठा कर पति नाश्ता लेने गया था लौटा तो वहां पत्नी गायब थीVarious programs will be held in the district under National Nutrition Month Various programs will be held in the district under National Nutrition Month

नवविवाहिता को बस में बिठा कर पति नाश्ता लेने गया था लौटा तो वहां पत्नी गायब थी

कोरबा में नव विवाहिता अचानक बस स्टैंड से गायब हो गई वह अपने पति के साथ चिरमिरी जाने के लिए निकली थी इस दौरान पति उसे बस में बैठा कर नाश्ता लेने के लिए चला गया थोड़ी देर बाद लौटा तो पत्नी वहां नहीं थी काफी देर तलाश करने के बाद वह पुलिस चौकी पहुंच 

गया इस बीच देवर के मोबाइल पर महिला का मैसेज आया कि वह जा रही है अपने भैया को वह बस स्टैंड आकर ले जाए मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र का है जानकारी के मुताबिक बलौदा बाजार के सरसीवा निवासी राजू साहू मंगलवार को अपनी पत्नी यशोदा साहू के साथ कोरबा पहुंचा था वहां से दोनो चिरमिरी जाना था इसके लिए दंपति टीपी नगर बस स्टैंड पहुंचे और बस में बैठ गए बस वहां से रवाना होती इससे पहले पत्नी यशोदा ने उससे भूख लगने और कुछ लेकर आने की बात कही इस पर राजू बस से उतर कर खाने का सामान लेने के लिए चला गया थोड़ी देर बाद लौटा तो पत्नी बस में नहीं थी।
3 महीने पहले ही हुई थी शादी
राजू काफी देर तक बस स्टैंड पर यशोदा को तलाश करता रहा आसपास के लोगों से भी पूछताछ की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला इस बीच राजू के छोटे भाई ने उसे मोबाइल पर कॉल कर बताया कि भाभी यशोदा का मैसेज आया था इसमें लिखा है कि मैं कहीं जा रही हूं अपने भाई को वापस ले जाओ इसके बाद राजू जी एस ई बी पुलिस चौकी पहुंचा और शिकायत दी दोनों की शादी को महज 3 महीने ही हुए थे फिलहाल पुलिस उसकी पत्नी की तलाश कर रही है इधर महिला का मोबाइल बंद सीसीटीवी में भी नहीं दिखाई दी सीएसईबी चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि पति राजू की सूचना पर गुमशुदा का मामला दर्ज कर लिया गया है महिला का मोबाइल स्विच ऑफ है बस स्टैंड पर लगे सीसीटीवी की फुटेज भी चेक की गई है किसी में वह नहीं दिखाई दे रही है आसपास पूछताछ में भी यह बात सामने नहीं आई है कि कोई उसे जबरदस्ती ले गया हो महिला के मायके वालों से भी पूछताछ की जाएगी उनसे भी संपर्क किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button