छत्तीसगढ़

रावणभाटा पारा में आयोजित मटका फोड़ कार्यक्रम का शुभारंभ थाना प्रभारी केशव कोशले

पिथौरा- रावणभाटा पारा में आयोजित मटका फोड़ कार्यक्रम का शुभारंभ थाना प्रभारी केशव कोशले व श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष स्वप्निल तिवारी ने राधा कृष्ण का पूजन अर्चन कर शुभारंभ किया ।
कार्यक्रम के अतिथि स्वप्निल तिवारी ने कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई देते हुवे कहा की रावणभाटा पारा धार्मिक आयोजन के लिए क्षेत्र में प्रसिद्ध है यहां के युवाओं में भी धर्म के प्रति विशेष आस्था है। कार्यक्रम का मंच संचालन फूल सिंह निषाद ने किया। मटकी फोड़ने में हेमंत (सागर) ने सफलता हासिल की।

 


इस अवसर पर प्रमुख रूप से सोनू सेन ,उमाशंकर जलछतरी, शिव ध्रुव, महेश प्रजापति ,सरवन शर्मा, टीरी निषाद, किशन, शुभम यदु, लीलेश सिन्हा, पीलू, गोलू, मोनु माइक संचालक फूल सिंह निषाद उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button