Uncategorized
स्काउड गाउड कमिश्नर सुमनलता यादव ने पौधारोपण कर मनाया अपना जन्म दिवस


जांजगीर -स्काउड गाउड कमिश्नर सुमनलता यादव ने पौधारोपण कर मनाया अपना जन्म दिवसस्का उड गाइड की कमिश्नर व नवीन शिक्षक संघ की ब्लाक अध्यक्ष सुमनलता यादव ने आज शाम पौधारोपण कर अपना जन्म दिवस प्रकृति को समर्पित करते मनाया इस कार्य मे उनके दोनो सुपुत्र वेद व अथर्व साथ रहे इस मौके पर व्याख्याता सुमनलता यादव ने कहा की पौधे हमारे जीवन के लिए बहुत उपयोगी है इनसे हमे आक्सीजन की प्राप्ति होती है व फलदार होने के कारण प्रचुर मात्रा मे विटामिन्स भी शरीर को मिलते रहता है इसलिए मेरी अपील है सभी लोग जिनका जन्म दिवस हो वो सभी फलदार व आयुर्वेदीक पौधे लगाकर ही अपना जन्म दिवस मनाएँ




