आपसी विवाद को लेकर फावड़ा से प्राणघातक हमला कर एक व्यक्ति की हत्या A person was killed by a fatal attack with a shovel over a mutual dispute
आपसी विवाद को लेकर फावड़ा से प्राणघातक हमला कर एक व्यक्ति की हत्या ।
. हत्या के आरोपी को तीन घण्टे के अंदर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया ।गरियाबंद :- दिनांक 30.08 2021 को ग्राम छूईहा निवासी नीलकण्ठ सिन्हा पिता रामलाल उम्र 38 वर्ष का आपसी विवाद को लेकर गांव के रोशन ध्रुव द्वारा फावट से मारकर हत्या कर दिया गया। मामले में मृतक नीलकण्ठ सिन्हा की पत्नी के रिपोर्ट पर थाना फिगेश्वर में अपराध क्रमाक 192/2021 धारा 302 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । अपराध की गंभीरता को देखते हुये श्रीमान पुलिस अधीक्षक गरियाबंद सुश्री पारूल माथुर के निर्देशन पर अति 0 पुलिस अधीक्षक श्री संतोष महतो . श्री सुखनंदन राठौर एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री संजय सिंह भूव के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी भूषण चंद्राकर द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपी रोशन धुव्र पिता नम्मू ध्रुव उम्र 33 वर्ष साकिन छूईहा , थाना फिगेश्वर , जिला गरियाबंद ( छ. ग.) को तीन घण्टे के अंदर गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त हथियार फावल को जप्त किया गया तथा आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया ।
उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक भूषण चंद्राकर , सउनि डोलामणी सिदार , प्रआर ) नेमीचंद पटेल , प्रआर ) रब्बान सान , आरक्षक कृतेश प्रजापति आरक्षक लक्ष्मीकांत साह , आर 0 भोगचद कश्यप , आरक्षक मनोज निषाद का कार्य सराहनीय रहा ।
आरोपी – रोशन ध्रुव पिता नम्मू बुथ उम्र 33 वर्ष साकिन छुईहा , थाना फिगेश्वर , जिला गरियाबंद ( छ. ग. )