प्लेटफार्म में खड़ी ट्रेन से उतरकर पटरी पार करते युवक की ट्रेन से कटकर मौत

पटरी पर घंटो पड़े रहे शव और टे्रनों के आवागमन के कारण बूरी तरह हो गया क्षत विक्षत
भिलाई। भिलाई पावर हाउस रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर खड़ी ट्रेन से होकर पटरी पार करने के चक्कर में आज एक युवक अपनी जान गंवा बैठा। बताया जाता है मृतक युवक का नाम एस भगवती राव (47 वर्ष) है जो खुर्सीपार में निवास करता है। मामले में जीआरपी ने मर्ग कायम किया है।
पॉवर हाउस रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म में आने जाने के लिए बने फुट ओवरब्रिज के बजाए पटरी से होकर गुजरना आज एक युवक के लिए जानलेवा साबित हो गया। खुर्सीपार निवासी एस भगवती राव आज सुबह अपने किसी परिचित को भिलाई पावर हाउस स्टेशन में लोकल ट्रेन में बिठाने आया था। प्लेटफार्म क्रमांक-2 में परिचित को ट्रेन बिठाने के बाद भगवती राव ने प्लेटफार्म क्रमांक एक से होकर स्टेशन से बाहर निकलने पटरी के रास्ते का इस्तेमाल किया। इस दौरान उसने प्लेटफार्म क्रमांक एक में खड़ी दक्षिण बिहार एक्सप्रेस ट्रेन में चढक़र निकल जाने की कोशिश की। तभी दक्षिण बिहार एक्सप्रेस चल पड़ी और आपाधापी के बीच एस भगवती राव अनियंत्रित होकर पटरी पर गिर पड़ा और ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। मृतक का शव घंटो तक पटरी पर पड़ा रहा। इस दौरान कुछ और ट्रेनों के गुजरने से शव क्षत विक्षप्त हो गया। बाद में जीआरपी भिलाई ने परिजनों की मौजूदगी में पंचनामा हेतु तैयार कर शव को पोस्टमार्टम हेतु रवाना किया।