छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

विधायक देवेंद्र की पहल से हुडको में तीन एकड में बनेगा मांगलिक भवन, होगा सबसे बड़ा सर्व मांगलिक भवन, समाज के लाखों लोगों को मिलेगा लाभ,:With the initiative of MLA Devendra, Manglik Bhawan will be built in three acres in HUDCO. Will be the biggest all-manglik building, lakhs of people of the society will get benefit,

भिलाई। हुडको के अस्पताल सेक्टर से लगे खाली मैदान में भिलाई नगर विधानसभा क्षेत्र का सबसे बड़ा मांगलिक भवन बनाया जाएगा। करीब 3 एकड़ से भी अधिक जगह पर 3 करोड़ की लागत से इस भवन का निर्माण किया जाएगा। जहाँ सभी प्रकार की जरूरी सुविधाए होगी।
भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने क्षेत्र वासियों की मांग और सुविधाओं को देखते हुए सर्व मांगलिक भवन बनाने की पहल की। सर्व मांगलिक भवन के बनने से सभी समाज के लाखों लोगों को लाभ मिलेगा। शादी-ब्याह से लेकर सगाई आदि कार्यक्रम कराने ने सबसे अधिक खर्च मांगलिक भवन में ही होता है। शादी सीजन में आम लोगों को भवन भी नहीं मिल पाता। शहर वासियों के लोगों की समस्याओं को देखते हुए विधायक श्री यादव ने पहल कर हुडको के हॉस्पिटल  सेक्टर एरिया के खाली जगह पर भवन बनाया जाएगा। इसके लिए सभी प्रोसेस पूरा कर लिए है। जल्द ही निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।

2 मंजिला होगा भवन
सर्व मांगलिक 2 मंजिल का होगा। ऊपर नीचे मिलाकर करीब 24 कमरे होंगे । जिसमे अधिकांश कमरे लेट बाथ अटेच होंगे। इसके अलावा भी महिलाओं-पुरुषों और दिव्यांग जनों के लिए अलग से लेट बाथ बनाया जाएगा। ऊपर 12 और नीचे 12 कमरे होंगे इसके अलावा भी कई जरूरी सुविधा होगी।

पार्किंग की भी होगी सुविधा
भवन में पार्किंग की भी बड़ी सुविधा होगी। अतिरिक्त 6000 वर्गफीट में डोमशेड तैयार किया जाएगा। लगभग आधा एकड़ एरिया को पार्किंग के लिए आरक्षित किया गया है। जहां प्रवेश और बाहर निकलने के लिए दो अलग अलग द्वार होगा। शादी विवाह के लिए मंच, लॉन और गार्डन जैसे कई जरूरी  सुविधाएं होंगी।
बॉक्स

जल्द शुरू होगा निर्माण कार्य
3 करोड़ की लागत से बनने वाले इस सर्व मांगलिक भवन का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू किया जाएगा। निगम अधिकारियों की माने तो आने वाले साल तक यह बन कर तैयार हो जाएगा। आप को बता दे की यह भिलाई नगर का सबसे बड़ा और सर्व सुविधा युक्त भवन होगा। जो सभी समाज और क्षेत्र वासियों के लिए होगा।
वर्जन
हुडको क्षेत्र के रहवासियों द्वारा लगातार से कार्यक्रम के लिए मांगलिक भवन की मांग की जा रही थी जिस पर आम नागरिकों की सुविधा के लिए करीब 3 करोड़ की लागत से सर्व मांगलिक भवन का निर्माण किया जाएगा। जिससे क्षेत्र के सभी लोगो को मांगलिक एवं अन्य कार्य के लिए उचित जगह उपलब्ध हो पायेगी ।।
देवेंद्र यादव विधायक भिलाई नगर

Related Articles

Back to top button