खास खबरछत्तीसगढ़

पंडरिया। युवा नेतृत्वकर्ता आनंद सिंह ने पाढ़ी ग्राम में मेडिकल सौप का फीता काट कर किया सुभारांभ

पंडरिया। युवाओं को हर क्षेत्र में प्रोत्साहित करना और उन्हें उचित मार्गदर्शन देते हुए उनके लिए खड़ा रहना आनंद सिंह के प्रमुख कर्तव्यों के बिंदुओं में प्रमुख होता है हर क्षेत्र मे आनंद सिंह के द्वारा युवाओं को प्रोत्साहित करने और आगे बढ़ने का मौका देते है।

इसी कड़ी में आज आनंद सिंह के द्वारा दुर्गेश चंद्राकर जो पंडरिया विधानसभा के ग्राम पाढ़ी में मेडिकल शॉप का संचालित करने हेतु मेडिकल दुकान का शुभारम्भ किया जिसमें उनके द्वारा युवा नेतृत्वकर्ता आनंद सिंह को आमंत्रित किया।

आनंद सिंह के द्वारा दुर्गेश चंद्राकर को अपनी ओर से बधाई और शुभकामना देते हुवे उनके दुकान के शुभारम्भ में उपस्थित होकर फीता काटा

इस अवसर पर आनंद सिंह के साथ न.पं. अध्यक्ष प्रतिनिधि शिव गायकवाड जी, सभापति राजकुमार अनंत जी, सभापति चन्दन मानिकपुरी जी, स्वतंत्र सिंह ठाकुर जी, दीपक चंद्रवंशी जी, पाढ़ी सरपंच प्रतिनिधि मोहित टेकाम जी, गोवर्घन पटेल जी, अनूप दास जी, रामचंद पटेल जी, प्रहलाद निर्मलकर जी एवं अन्य युवा साथी और ग्रामवासी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button