मारीगुड़ा में मोहल्ला क्लास के साथ रीडिंग कैम्पेन

कोंडागांव। कोविड 19 वैश्विक महामारी के कारण बच्चों की पढ़ाई काफी ज्यादा प्रभावित हुई है जिसे ध्यान में रखते हुये प्राथमिक शाला मारीगुड़ा संकुल बकोदागुड़ा विकास खंड विकास जिला कोंडागांव में कार्यरत शिक्षकों नीलकण्ठ साहू एवं श्रवणदास मानिकपुरी द्वारा आज रिडिंग कैंपेन का शुभारंभ शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पुनाऊराम नाग व सदस्यों के बीच किया गया। लॉकडाऊन अवधि में पिछले डेढ़ माह से प्रतिदिन ऑनलाइन/ ऑफलाइन कक्षा का संचालन किया जा रहा है तथा सारथी शिक्षकों के द्वारा मोहल्ला क्लास नियमित रूप से लिया जाता है। पुस्तक वाचन में बच्चों को विषय आधारित पाठ्य-पुस्तक, शिक्षाप्रद कहानीयां, अखबार व बोलो ऐप के ज़रिए बच्चों के स्तर व रुचि को ध्यान में रखते हुए पठन कौशल विकसित हेतु अभ्यास कराया जाता हैं। शिक्षक नीलकंठ साहू ने बताया कि बच्चों के पठन-पाठन कौशल को अधिक रूचिकर बनाने के लिए ग्रुप लर्निंग, विषय मित्र, टी.एल.एम तथा नवाचारी गतिविधियों का प्रयोग किया जाता है। मोहल्ला क्लास एवं रिडिग कैम्पेन के संचालन में पालकों व समुदाय के लोगों का विशेष सहयोग मिल रहा है जिससे दिन प्रतिदिन बच्चों की उपस्थिति बहुत अच्छी है।
http://sabkasandesh.com/archives/75972
http://sabkasandesh.com/archives/75966