कलेक्टर ने बैठक लेकर नेशनल लोक अदालत के लिए की जा रही तैयारियों की समीक्षा कीकलेक्टर ने बैठक लेकर नेशनल लोक अदालत के लिए की जा रही तैयारियों की समीक्षा कीOn the auspicious occasion of Shri Krishna Janmashtami, dahi looted with great pomp in Nawagarh city and a huge tableau procession of Lord Shri Krishna ji Collector took a meeting and reviewed the preparations being made for the National Lok Adalat
कलेक्टर ने बैठक लेकर नेशनल लोक अदालत के लिए की जा रही तैयारियों की समीक्षा की
11 सितम्बर को नेशनल लोक अदालत का आयोजन
देव यादव S S न्यूज़ बेमेतरा
बेमेतरा 31 अगस्त 2021-कलेक्टर श्री विलास भोसकर संदीपान ने आज अधिकारियों की बैठक लेकर नेशनल लोक अदालत के लिए की जा रही तैयारियों की समीक्षा की। छ.ग. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा नेशनल लोक अदालत का आयोजन 11 सितम्बर 2021 को आयोजित किया जाना है। कलेक्टर ने कहा कि पक्षकारों की सहमति से सुलझाने योग्य पुराने विवादों के निराकरण के साथ ही राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से जरुरतमंद लोगों को लाभान्वित भी किया जायेगा। कलेक्टर श्री भोसकर ने विशेषकर राजस्व विभाग, विद्युत विभाग, पुलिस विभाग, नगरीय निकाय, आदिमजाति कल्याण विभाग, परिवहन विभाग, महिला एवं बाल विकास आदि विभागों के हितग्राही मूलक योजनाओं के अंतर्गत पात्र लोगों को चिन्हित कर सूचित करने और इस दिन लाभ दिलाना सुनिश्चित करने को कहा हैं। विशेषकर प्राकृतिक आपदा के अंतर्गत आरबीसी 6-4 के प्रकरण, आय, जाति एवं निवास प्रमाण पत्र, नामांतरण एवं बंटवारा, किसान किताब वितरण, दाण्डिक प्रकरण, भवन अनुज्ञा प्रकरण, जलकर बकाया, गुमास्ता एक्ट, समेकित कर, आरटीओ लाईसेंस कार्य, निःशक्तजनों को सहायक अंग उपकरण का वितरण, रेण्ट कण्ट्रोल प्रकरण, बिजली बिल बकाया आदि के प्रकरण ज्यादा से ज्यादा संख्या में बनाने और लाभ दिलाने को कहा है। बैठक मे जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रीता यादव, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बेमेतरा दुर्गेश कुमार वर्मा, साजा श्रीमती रश्मि ठाकुर, बेरला संदीप ठाकुर, नवागढ़ विश्वास राव मस्के, विभिन्न विभागों के जिला स्तर के अधिकारी, जनपद पंचायत के सीईओ एवं नगरीय निकाय के सीएमओ उपस्थित थे।
देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ 9098647395