कोल वाशरी के विरोध में आम आदमी पार्टी के साथ हजारों की संख्या में ग्रामीण कलेक्ट्रेट का किया घेराव

कोल वाशरी के विरोध में आम आदमी पार्टी के साथ हजारों की संख्या में ग्रामीण कलेक्ट्रेट का किया घेराव
बिलासपुर
खरगेहनी पथर्रा में खुलने वाले कोल वाशरी के विरोध में पहले ही जनसुनवाई में दोनों बार बहुत ही हंगामा के समस्याओं को गिनाते हुए ग्रामीणों व आम आदमी पार्टी ने विरोध जता चुके हैं उसी डर में हजारों संख्या में ग्रामीणों के साथ आम आदमी पार्टी अपनी मांगों को लेकर जिलाधीश के समक्ष सौंपेंने ज्ञापन सौंपा लगातार बिलासपुर जिले में खुल रहे कोलवाशरी के विरोध में आम आदमी पार्टी पूर्व से ही इनके नुकसान एवं जनता को हो रहे परेशानियों से लगातार अधिकारी मंत्री को जानकारी पेश कर रहे हैं कई बार जनसुनवाई में आम आदमी पार्टी का अहम भूमिका रहा और आवाज बुलंद कर विरोध प्रदर्शन किया लेकिन ना ग्रामीणों की और ना ही आम आदमी पार्टी की सुनी गई और नियम को ताक पर रखकर कोल वाशरी कोल डिपो पहले खोला जा चुका है इसी कड़ी में फिर से तखतपुर क्षेत्र और कोटा क्षेत्र इन दोनों विधानसभा के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायतों में नियम को ताक पर रखते हुए ग्राम सभा कर बैठक कोरोना महावारी के समय रखा गया और बगैर ग्रामीणों की जानकारी के कोल वाशरी के मालिक ने सिर्फ पंचायत प्रतिनिधियों को लाकर जगह दिखाई और नियम कानून का हवाला देते हुए कोलवाशरी से कोई भी नुकसान नहीं होने का दावा किया और कुछ पंचो के साथ सरपंच ने अनापत्ति दे दिया था लेकिन सभी तरह के नुकसानों को जानने के बाद ग्राम सभा में तत्काल ग्रामीणों के साथ सभी जनप्रतिनिधि पंचायत प्रतिनिधि एवं सरपंच उपसरपंच के माध्यम से जो विगत मैं कोल वाशरी के संबंध में अनापत्ति पत्र दिया गया था निरस्त कर ग्राम पंचायत एवं आसपास के पंचायतों में होने वाले समस्याओं को ध्यान पर रखकर आपत्ति जताते हुए ग्राम सभा में यह फैसला लिया गया की कभी भी ग्राम पंचायत खरगहनी में किसी भी प्रकार का औद्योगिक के लिए अनापत्ति सिर्फ पंचायत नहीं लेगी पूरे ग्रामीणों के साथ जब तक बैठक आहूत नहीं किया जाएगा तब तक पंचायत इस मामले में फैसला नहीं ले सकती 8 ग्राम पंचायत प्रभावित है जिसमें ग्राम पंचायत खरगेहनी ग्राम पंचायत खरगेहना है जिसके प्रभावित ग्राम पंचायत में खुरदुर, पथर्रा, भरारी, भुण्डा, पीपरतराई, गोकुलपुर तो है ही इसके अलावा आसपास के कई गांवों को भी भारी नुक़सान का भय है ग्राम पंचायतों ने कोलवाशरी खुलने का विरोध जताया और गांव में हलचल है की जिस तरह से घुट्कु क्षेत्र में खुले कोलवाशरी के रखरखाव और व्यवस्था की कमी से पर्यावरण पर जो प्रभाव पड़ रहा है रोड में जो गड्ढे हैं पेड़ पौधे एक भी नहीं लगाए गए हैं ऐसा ही हमारे ग्राम पंचायत और आसपास के प्रभावित ग्राम पंचायतों में भी भविष्य में होना निश्चित है साथ ही छेरकाबांधा में खुले वेलकम बिसलेरी शराब फैक्ट्री के कारण लोग पहले से समस्या दुर्गंध और शुरू में रोजगार ग्रामीणों को देने के बाद ज्यादातर लोगों को बंद करवा दिया गया यह भी एक बहुत बड़ा उदाहरण है की कोल वाशरी खुलता है तो यह भी ग्रामीणों में डर बना रहेगा बिलासपुर जिला कुपोषण के मामले में दूसरे और तीसरे नंबर पर हैं और उसके बाद भी प्रदूषण बढ़ाने के लिए कोल वाशरी का खुलना शासन प्रशासन की नियत पर सवाल खड़ा करता है आम आदमी पार्टी ने तो यहां तक कह दिया की बिलासपुर जिले में तो बहुत सारे कोल वाशरी कोल डिपो किसके सरकार के समय खुला है किसी से छुपा नहीं है साथ ही तखतपुर क्षेत्र में घुट्कु में खुला कोल वाशरी के समय भाजपा का शासन रहा और अब खरगेहनी में खुलने वाले कोल वाशरी पर कांग्रेस की सरकार है साथ ही साथ पथर्रा में जोगी पार्टी के नेता हैं फिर भी कोल वाशरी निरंतर खोला जा रहा है जबकि ज्ञात होगा की चौकसे इंजीनियरिंग कॉलेज के बाजू में खुले कोल वाशरी को सुप्रीम कोर्ट ने बंद कराने का आदेश दे दिया है वही सिरगिट्टी अमसेना में चल रही कोलवाशरी को हाईकोर्ट ने भी बंद करने का आदेश दिए हैं माननीय न्यायालय के आदेशों की अवहेलना करते हुए राज्य एवं केंद्र सरकार को यह समस्या दिखाएं नहीं देती और बड़े बड़े उद्योगपतियों को इसका लाभ मिल रहा है लोग धूल खा रहे हैं गड्ढों पर चलने मजबूर है बीमारियां बढ़ती जा रही हैं और शासन प्रशासन को फर्क नहीं पड़ता प्रतीत हो रहा है आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता दिलीप अग्रवाल ने बीजेपी की केंद्र सरकार कांग्रेस कि राज्य सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि दोनों पार्टियां किसान हितैषी बताती है अपने आपको लेकिन कृषि भूमि को नष्ट करने में सबसे बड़ा योगदान यह दोनों पार्टियों का ही रहा है क्योंकि जहां पर भी कोलवाशरी का निर्माण किया गया है वह अधिकतर कृषि क्षेत्र ही रहा है वही दूसरी ओर शैक्षणिक संस्थानों के बगल में कोल वाशरी निर्माण घनी आबादी के बीच में कोलवाशरी का निर्माण हाईकोर्ट से महज 5 किलोमीटर की दूरी पर कोलवाशरी का निर्माण यह सारी बातें सत्ताधारी बीजेपी और कांग्रेस की सरकार के कथनी और करनी पर सवाल खड़े करती है आम आदमी पार्टी ने यह आरोप लगाया है कि कोल वाशरी खोलने के पीछे का मकसद जो क्षेत्रीय प्रतिनिधि और मंत्री गण है वह कहीं ना कहीं मोटी रकम के कारण इनकी नियत खराब हो चुकी है अगर इनकी नियत खराब नहीं होती तो जिस तरह से चुनाव में एक-एक घर जाकर वोट मांगते हैं आज इतनी बड़ी समस्या में विधानसभा एवं संसदीय क्षेत्र के प्रतिनिधि लोगों के बीच में नहीं आ पा रहे हैं ग्रामीणों ने कहा की बड़ी रकम का कोल वाशरी मालिक और नेता मंत्रियों के बीच सांठगांठ है जिसके कारण हमारे बच्चों के भविष्य को अंधकार में डाल रहे हैं विरोध में प्रभावित 8 ग्राम पंचायत के सरपंच एवं पंच उपसरपंच ज्ञापन सौंपे हैं विरोध में प्रभावित 8 ग्राम पंचायत के सरपंच एवं पंच उपसरपंच ज्ञापन सौंपेंगे जिसमें ग्राम पंचायत खरगेहनी के उपसरपंच दिनेश साहू, गोकुलपुर के सरपंच जोगी राम जी, खरगहना सरपंच तुलसी, खरगहनी सरपंच अर्जुन, पत्थर का सरपंच नाक्छेद, पीपरतरई सरपंच चित्रलेखा कौशिक, भरारी सरपंच आम आदमी पार्टी का समर्थन ग्रामीणों के साथ है और कोल वाशरी के विरोध में अंतिम चरण तक साथ रहेंगे जिसमें आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता दिलीप के नेतृत्व में प्रदेश संगठन मंत्री प्रफुल्ल सिंह बैंस, शिवनाथ केसरवानी, प्रदेश उपाध्यक्ष सेंट्रल जोन आम आदमी पार्टी बिलासपुर जिला प्रभारी राजेश शर्मा, जिला संगठन मंत्री दिलदार सिंह ठाकुर, आप यूथ विंग जिलाध्यक्ष भागवत साहू, अनिलेश मिश्रा निकिता ठाकुर, आम आदमी पार्टी तखतपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी राम नारायण मिश्रा, अध्यक्ष गणेश करमाकर, उपाध्यक्ष शरद जायसवाल, सचिव विनय गढ़ेवाल, कोषाध्यक्ष जनक साहू, मीडिया प्रभारी ज्ञानेंद्र देवांगन परमेश्वर वर्मा, केजू वर्मा, सतपाल ओंगरे, रामनाथ जीतपुरे उपस्थित रहे।