Uncategorized

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘मन की बात’ कार्यक्रम में सहभागी बना ‘भारतीय कुष्ठ निवारक संघ

*’मन की बात’ कार्यक्रम के 29 अगस्त की कड़ी में ‘भारतीय कुष्ठ निवारक संघ’ कात्रे नगर चाम्पा का किया गया सीधा प्रसारण*

जांजगीर. कर्मयोगी सदाशिव गोविंद कात्रे द्वारा स्थापित और पद्मश्री दामोदर गणेश बापट जी की कर्मस्थली भारतीय कुष्ठ निवारक संघ ,कात्रे नगर चाम्पा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम में स्थान देकर सम्मानित किया गया.

ज्ञात हो कि प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशवासियों से ‘मन की बात’ कार्यक्रम के माध्यम से संवाद करते हैं। इस कार्यक्रम में वे देश के ख्यातिलब्ध व्यक्तियों और संस्थानों की जानकारी देने के साथ ही लोगों को प्रेरित भी करते हैं।

इसी कड़ी में विगत 29 अगस्त को सम्पन्न कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ से भारतीय कुष्ठ निवारक संघ कात्रे नगर को शामिल किया गया। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दूरदर्शन के माध्यम से किया गया। आश्रम परिसर स्थित गणेश मंदिर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुनने के लिए आश्रम में स्वास्थ्य लाभ ले रहे मरीजों के साथ संस्था के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।

प्रधानमंत्री के संवाद पश्चात समीक्षात्मक विमर्श करते हुए संस्थान के सुधीर देव और नारायण शर्मा ने भारतीय कुष्ठ निवारक संघ द्वारा वर्तमान में किये जा रहे कार्यों के साथ ही सदाशिव गोविंद कात्रे और पद्मश्री दामोदर गणेश बापट द्वारा किये गए सेवा कार्य की विस्तृत जानकारी दी गयी ,जिसका सीधा प्रसारण राष्ट्रीय कार्यक्रम में किया गया। उन्होंने बताया कि शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वालम्बन और जागरण सम्बन्धी विभिन्न कार्यक्रम संस्था द्वारा संपादित हो रहे हैं।

कार्यक्रम के दौरान संस्था के सुधीर देव, नारायण शर्मा , दीपक, समीर, भोला, विजय, पुनीराम, कन्हैया, मनमोहन, जागेश्वर, गणेश, शान्तनु एवं सभी कार्यकर्ता और कुष्ठपीड़ित बंधु भगिनी उपस्थित थे l

कार्यक्रम को सफल बनाने भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रशांत सिंह ठाकुर, भाजपा आईटीसेल प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अभिमन्यु राठौर पूरे समय तक जुटे रहे।

*************************

Related Articles

Back to top button