तू मेरे ख्वाबों की परी गाने में विक्की पटले, छवि सोनवाने का गाना इंडिया म्यूजिक से हुआ रिलीज Vicky Patle, Chhavi Sonawane’s song in Tu Mere Khwabon Ki Pari song released from India Music
तू मेरे ख्वाबों की परी गाने में विक्की पटले, छवि सोनवाने का गाना इंडिया म्यूजिक से हुआ रिलीज!
देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर नवागढ़ बेमेतरा
छत्तीसगढ़ बेमेतरा जिला से लक्ष्मण राजपूत जी और बाल कलाकार छवि और अपनी एक्टिंग का लोहा बना चुके विकी का गाना तू मेरे ख्वाबों की परी रिलीज हुआ लक्ष्मण राजपूत छत्तीसगढ़ प्रदेश महासचिव राष्ट्रीय कलाकार एसोसिएशन छत्तीसगढ़ इन्होंने इस गाने को किया पसंद और गाने की तारीफ करते हुए विक्की को दी। शुभकामनाएं बहन भाई के रिश्ते को दर्शाने वाला यह गाना समाज के लिए अत्यधिक प्रेरणादायक है। परी के गुम हो जाने से परेशान भाई अपनी बहन को ढूंढने के लिए जी जान लगा देता है जो सबके दिल को छू जाता है और समाज के लिए इस रिश्ते को एक संदेश देने की सोच को दर्शाता है।
देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ 9098647395