यादव समाज का छत्तीसगढ़ के विकास और संस्कृति को सहेजने में बड़ा योगदान – विधायक आशीष छाबड़ायादव समाज का छत्तीसगढ़ के विकास और संस्कृति को सहेजने में बड़ा योगदान – विधायक आशीष छाबड़ाDistrict Panchayat Chairman Anju Baghel became involved in the Krishna Janmotsav Dahi Handi burst program in village Chamari, Andhiyarkhor Yadav community has a big contribution in saving the development and culture of Chhattisgarh – MLA Ashish Chhabra

यादव समाज का छत्तीसगढ़ के विकास और संस्कृति को सहेजने में बड़ा योगदान – विधायक आशीष छाबड़ा
देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर
बेमेतरा/बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम आंदगांव में यादव समाज 16 पार एव ग्रामवासियों द्वारा आयोजित श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव में मुख्यआतिथ्य मान. आशीष छाबड़ा जी विधायक बेमेतरा शामिल हुऐ..
यादव समाज एव ग्रामवासियों के द्वारा अतिथगणों का राउत नाचा सहित जगह जगह फूलो वर्षा से स्वागत किये
सर्वप्रथम विधायक श्री आशीष छाबड़ा जी में भगवान श्री कृष्ण मंदिर पहुंच पूजा अर्चना किए..
इस अवसर पर बेमेतरा विधायक श्री आशीष छाबड़ा जी ने कहा कि आज ग्राम अंदगांव में यादव समाज के भाईयो के द्वारा हर्षोउल्लास के साथ श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का भव्य आयोजन रखा गया है, छत्तीसगढ़ की सरकार सभी वर्ग और समाज को साथ लेकर विकास कार्यों को पूरा कर रही है। छत्तीसगढ़ के विकास में सभी समाज का योगदान है। यादव समाज की अपनी एक अलग पहचान है,यादव समाज छत्तीसगढ़ी संस्कृति को बढ़ावा देने के साथ–साथ उसे सहेजने में भी यादव समाज के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता।प्रदेश की कांग्रेस पार्टी की सरकार मुख्यमंत्री मान.भूपेश बघेल जी के कुशल नेतृत्व में यादव समाज के विकास हेतु गौ संरक्षण की दिशा में भी बहुत बड़ा कदम उठाया है। प्रत्येक गावों में गोठान निर्माण के साथ गौधन,गौ उत्पादों के माध्यम से आत्मनिर्भर बनने के द्वार खोले हैं। छत्तीसगढ़ एक मात्र राज्य है जो 0 2 रुपए किलों की दर से गोबर खरीदी कर रही है। इससे गौ पालन करने वाले हमारे यादव समाज के भाईयो को भी लाभ पहुँच रहा है।
यादव समाज की मांग पर विधायक श्री आशीष छाबड़ा जी ने श्री कृष्ण मंदिर में ग्रील निर्माण, टाइल्स निर्माण के लिए विधायक निधि से 02 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की..इस अवसर पर इस अवसर पर अमित यादव समाजिक कार्यकर्ता , रामेश्वर देवांगन अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी बेरला, तोरण नायक, भारतभूषण साहू उपाध्यक्ष नगर पंचायत बेरला,राजेश यादव, प्रमोद गौसेवक सभापति नगर पंचायत बेरला,इंदरचंद जैन, शुभम वर्मा,श्रीमती हर्षिना कोशले सरपंच, महेन्द्र वर्मा जनपद सदस्य, भारत तिवारी,अविनाश साहू, रामअवतार साहू,खेमलाला वर्मा, रामसिंग वर्मा,राजू सिंह राजपूत, बीरेंद्र पाठक, संतोष वर्मा, नरहर निर्मलकर, लोकनाथ यादव,पूजा टिकरीहा सभापति जनपद पंचायत बेरला, रामा यादव,अशोक तिवारी, महेंद्र यादव, संतोष यादव, राजकुमार सेन,गुड्डू सेन,गोविंदा राजपूत,जितेंद्र जोशी,तेजराम यादव, हनीफ खान,नीलेश वर्मा सहित बड़ी संख्या में समाज के पदाधिकारीगण ग्रामवासी उपस्थित रहे
देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ 9098647395




