आवश्यक कोक ओवन में नॉन फाईनेंसिअल मोटिवेशनल स्कीम के गिफ्ट वितरण समारोह का आयोजन:
भिलाई। कोक ओवन व कोल केमिकल विभाग में, नॉन फाईनेंसिअल मोटिवेशनल स्कीम के अंतर्गत, सांकेतिक गिफ्ट वितरण समारोह का आयोजन, कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए किया गया। कार्यक्रम में मुख्य महाप्रबंधक सीओ व सीसीडी, जी ए राव ने कार्मिको के कार्यों की सराहना की, और बधाई दी तथा आगे भी सुरक्षा को ध्यान रखकर लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम में विभाग के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे जिनमें शामिल है ए के मित्तल,राजीव श्रीवास्तव, बी पासवान, टी कनरार, व वरिष्ठ महाप्रबंधकगण इसके अतिरिक्त ऑफिसर एसोसिएशन की तरफ से परविंदर सिंह, प्रबंधक, इंटक यूनियन की तरफ सेसंजय कुमार साहू, अतिरिक्त महासचिव,शेखर शर्मा उप महासचिव व अन्य पदाधिकारीगण तथा सभी अनुभाग के एक एक कार्मिक उपस्थित थे।
मुख्य महाप्रबंधक सीओ व सीसीडी जी ए राव ने उपस्थित कार्मिको को गिफ्ट प्रदान किया। मार्च महीने में कोक ओवन व कोल केमिकल विभाग में उत्पादन लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए, नॉन फाईनेंसिअल मोटिवेशनल स्कीम के अंतर्गत, दो गिफ्ट, सेलम स्टील का बाटल सेट व टी शर्ट मंगवाया गया है, जिसमे सेलम स्टील प्लांट से बाटल सेट आ चुका है व टी शर्ट कुछ दिनों में प्राप्त हो जायेगा। कोक ओवन व कोल केमिकल विभाग के समस्त कार्मिकों का गिफ्ट उनके अनुभाग में भेजा जा रहा है। श्री संजय कुमार साहू अतिरिक्त महासचिव, इंटक युनियन ने, कोक ओवन व कोल केमिकल विभाग में, एन. एफ. एम. एस. शुरू करवाने के लिए प्रबंधन का आभार व्यक्त किया।
इस कार्यक्रम का संचालन उप प्रबंधक कार्मिक, कु. अंजली पटेल ने किया। कार्यक्रम के अंत में प्रवीण शर्मा, अति. श्रम कल्याण अधिकारी ने, सभी को, कार्यक्रम में उपस्थिति के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।