महिला पुलिसकर्मी से रेप, TI से बोली- शादी का वादा कर बनाया अवैध संबंध, जब जिद की तो
सबका संदेश न्यूज़ छत्तीसगढ़ रायपुर- राजधानी के एक महिला पुलिसकर्मी के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। आरोपी शख्स ने पहले महिला के साथ दोस्ती की। जब दोस्ती प्यार में बदल गया तो आरोपी ने शादी का वादा कर उसके साथ अवैध संबंध बनाया। जब पीडि़ता ने शादी का दबाव बनाया तो आरोपी मुकर गया। मामले की शिकायत करने कोतवआली पहुंची पीडि़ता ने टीआई आरके मिश्रा को अपनी आपबीती बताई।
बैंक में काम करता है आरोपी
पीडि़ता ने बताया कि आरोपी रायपुर में ही पदस्थ बैंककर्मी एलजिकल मिंज से उसकी दोस्ती हुई। धीरे-धीरे इस दोस्ती की वजह से दोनों करीब आ गए। इसी दौरान बैंक कैशियर ने शादी के लिए प्रपोज कर दिया। इसके बाद शादी का झांसा देकर एलजिकल मिंज ने उसके साथ अवैध संबंध बनाया। कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है।
शादी से मुकर गया..
इसी बीच जब महिला ने युवक को शादी करने बोला, तो वो शादी से मुकर गया। कई बार युवती के बोलने के बावजूद युवक शादी करने को राजी नहीं हुआ, जिसके बाद महिला पुलिसकर्मी ने बैंककर्मी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दिया। इधर मामला दर्ज होने की भनक जैसे ही बैंक कैशियर को लगी, वो तुरंत ही फरार हो गया।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117