छत्तीसगढ़
मुद्रण कार्य हेतु 7 सितम्बर तक प्रस्ताव आमंत्रितDr. of eligible beneficiaries under Khubchand Baghel Health Assistance Scheme Proposal invited for printing work till 7th September
मुद्रण कार्य हेतु 7 सितम्बर तक प्रस्ताव आमंत्रित
नारायणपुर 29 अगस्त 2021- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नारायणपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2021-22 हेतु जिले के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 84-नारायणपुर (अजजा) अंतर्गत नारायणपुर जिले में आने वाले 125 मतदान केन्द्रो के फोटोयुक्त मतदाता सूची के मुद्रण कार्य एवं बी.एल.ओ. वर्किग काॅपी मुद्रण का कार्य निर्धारित शर्तो के अधीन इच्छुक फर्मो से बंद लिफाफे में प्रस्ताव 7 सितम्बर 2021 को सांय 4.00 बजे तक आमंत्रित की गई है। फर्मो से प्राप्त प्रस्तावों को समिति द्वारा गठित उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अन्य सदस्यों द्वारा 7 सितम्बर को सांय 4.30 बजे निविदाकारों के समक्ष खोली जावेगी। प्रस्ताव संबंधी नियम एवं शर्तों की जानकारी कलेक्टोरेट परिसर के निर्वाचन शाखा से प्राप्त की जा सकती है।