अवैध गांजा के परिवहन पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाहीStartup culture is developing in the country, a sign of bright future: PM Modi Startup culture is developing in the country, a sign of bright future: PM Modi
अवैध गांजा के परिवहन पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही
अवैध गांजा परिवहन करते 01 आरोपी रंगे हाथ पकड़ा गया
जगदलपुर – बस्तर पुलिस को एक बार पुनः अवैध गांजा तस्करी पर कार्यवाही करने में बड़ी सफलता मिली है। ज्ञात हो कि थाना बोधघाट को सूचना प्राप्त हुआ था कि कुछ लोगों के द्वारा उड़ीसा की ओर से छत्तीसगढ़ में अवैध गांजा का परिवहन किया जा रहा है। सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री जीतेन्द्र सिंह मीणा, अति0 पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में , थाना प्रभारी बोधघाट धनंजय सिन्हा के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्यवाही हेतु रवाना किया गया था। उक्त टीम के द्वारा आडावाल, कुरन्दी रोड में मोबाईल चेक पोस्ट लगाकर संदिग्ध वाहन की पहचान कर संदिग्ध मोटरसाइकिलों को रोककर एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा गया ! जिससे पूछताछ करने पर अपना नाम नंदाखोरा निवासी व्यापारीगुड़ा जिला कोरापुट (उड़ीसा) का होना बताया गया जो अपने द्वारा मोटर सांयकल ओ.डी. 10,- पी.0229 एवं ओ.डी.10- आर.6802 में कुल 100 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा को विक्रय करने की नीयत से परिवहन करते आना बताया गया आरोपी नंदा खोरा के कब्जे से 100 किग्रा अवैध गांजा , जिसकी अनुमानित कीमत 7,00,000/- रूपये आंकी गई है, बरामद कर जपत किया गया है साथ मे आरोपी के कब्जे से, 02 मोटरसाइकिल, मोबाईल, आदि सामान जप्त किया गया। मामले में आरोपी नंदा खोरा के विरूद्व धारा 20(ख) एन0डी0पी0एस0 एक्ट के तहत थाना बोधघाट में अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया है आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर न्यायालय प्रस्तुत किया गया है ।
महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी:-
निरीक्षक- धनंजय सिन्हा
उप निरीक्षक- टूमन डड़सेना, खोमराज ठाकुर
स.उ.नि- शैलेन्द्र रॉय
प्र.आर. – लवन पाणिग्रही
आरक्षक – चंदन गोयल, अशोक खाखा, पंकज देहारी, गायत्री ताराम, भैरव सिन्हा, मानकुराम कोर्राम