आज गूंदरदेही के पेंशनर भवन में क्षेत्र के पेंसन् दारान की मीटिंग ली गई मीटिंग में सीनियर सिटीजन एक्ट व उसके प्रावधानों की चर्चा की गई एवं इस मौके पर बुजुर्गों को ,atm ठगी ,atm क्लोनिंग ,सुरक्षित बैंकों में इन्वेस्ट करने व बीमा के नाम पर होने वाले ठगी से बचने के उपाय भी बताए गए।
सीनियर सिटीजन एक्ट व उसके प्रावधान….
60 वर्ष से अधिक व्यक्ति सीनियर सिटीजन की श्रेणी में आते है।
वर्तमान परिवेश में सीनियर सिटीज़न के विरुद्ध यातनाएं बढ़ी है ।इसलिए इस एक्ट की जरूरत पड़ी।
उस एक्ट के तहत वृद्ध व्यक्तियों को मेंटेनेंस प्राप्त करने का अधिकार है।
पेरेंट्स को बेटर मेडिकल फसीलिटीस प्राप्त करने का अधिकार है।
खुद के लाइफ का प्रोटेक्शन और अपनी संपत्ति को प्रोटेक्ट करने का अधिकार यह अधिनियम देता है।
बुजुर्ग व्यक्तियों की सुनवाई हेतु ट्रिब्यूनल की व्यवस्ता की गई है ,अनुविभागीय दण्डाधिकरी को इससे संबंधित ।अमले की सुनवाई के अधिकार है के पास शिकायत कर सकते है।
sho को सीनियर सिटीजन की शुरक्षा की जिमनेदारी दी गई है ।घटना होने पर शिकायत sho से की जा सकती है।
सिर्फ एक क्लिक कर देखें विडिओ समाचार…..
सेक्टर 1 साख समिति में दस साल से चल रहा है घोटाला