ग्राम पंचायत जेवरा में आया स्वच्छ भारत मिशन में शौचालय घोटाला,

76 हितग्राहियों के लिस्ट में नाम होने के बावजूद भी नही मिली राशि
दुर्ग :- केंद्र सरकार के स्वच्छ भारत मिशन के अंतगर्त शौचालय निर्माण में भ्रष्टाचार का बड़ा मामला सामने आया है । ग्राम पंचायत जेवरा के पूर्व सरपंच ने 76 हितग्राहियों के शौचालय की रकम डकार ली ।
दरअसल लगातार शिकायतों के बाद जनपद पंचायत के आदेश पर जेवरा सचिव ने 76 हितग्राहियों के घर के शौचालय का निरिक्षण किया और उनसे पूछताछ की जिसके बाद आज उन्होंने दुर्ग जनपद पंचायत से पहुची जांच टीम को अपनी जांच रिपोर्ट सौपी, सचिव की जांच रिपोर्ट में पूर्व महिला सरपंच रीना गुलाब साहू के द्वारा भ्रष्टाचार किये जाने की बात सामने आई । वही हितग्राहियों से बात करने पर पता चला कि हितग्राहियों द्वारा रॉ मटेरियल और रकम मांगने पर पूर्व सरपंच द्वारा टालमटोल करने एव गालीगलौज करने की भी बाते सामने आई । अब देखना होगा कि मामले के उजागर होने के बाद राज्य शासन के पूर्व महिला सरपंच पर किस तरह की कार्यवाही करती है । और क्या पात्र हितग्राहियों को इन्साफ मिलेगा या फिर जांच रिपोर्ट राजनितिक तख्ता पलटने का इंतज़ार करती रह जायेगी !
👉अपने आसपास की ख़बरों को सबसे पहले अपनेमोबाइल पर पाने के लिए सब्सक्राइब बटन जरुर दबाएँ🙏🙏🙏