परसाही बाना संकुल मे हुआ कबाड का जुगाड की कार्यशाला
जांजगीर – संकुल केंद्र पर परसाहीबाना में कबाड़ से जुगाड़ कार्यशाला मे परसाही बाना संकुल के सभी प्राथमिक शाला व पूर्व माध्यमिक शाला के शिक्षकों के द्वारा गणित विज्ञान पर्यावरण अंग्रेजी विषयों के लिए कबाड़ से जुगाड़ के प्रदर्शनी संकुल केंद्र परसाहीबाना में रखा गया प्रदर्शनी के निर्णायक के रूप में विकास खंड शिक्षा अधिकारी वेंकटरमन पाटले बीआरसी बैस सर जिला पंचायत सदस्य दिलेश्वर साहू ग्राम परसाहीबाना के सरपंच गोमती कंवर उप सरपंच परमेश्वर पटेल संकुल प्रभारी एस.एस.सिदार संकुल समन्वयक योगेंद्र पाल मिरी उपस्थित रहे जिसमें शासकीय प्राथमिक शाला बुची हरदी को प्रथम स्थान द्वितीय स्थान शासकीय प्राथमिक शाला बाना एवं तृतीय स्थान शासकीय प्राथमिक शाला पर परसाहीबाना रहा इस कार्यक्रम में प्रमुख रुप से के.के .यादव , सिदार , फूलचंद नारंग , जेपी मार्बल , रविंद्र थवाईत ,मंगल सिंह चौहान ,विजय साहू व संकुल के समस्त शिक्षक ,शिक्षिकाओं का सहयोग मिला।