छत्तीसगढ़

हरि मंदिर कुंडा में 1 सप्ताह का अखंड राम नाम संकीर्तन ।।MNREGA workers will be made aware of their entitlements in the Amrit Festival of Independence

।। हरि मंदिर कुंडा में 1 सप्ताह का अखंड राम नाम संकीर्तन ।।

।। कुंडा न्यूज़ ।।

।। प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी कुंडा के हरी मंदिर में श्री प्रभात फेरी मंडली एवं समस्त ग्रामवासी कुंडा के द्वारा अखंड श्री राम नाम संकीर्तन सप्ताह का आयोजन विगत 25 अगस्त से 1 सितंबर तक किया गया है जिसमे कुंडा के प्रभात फेरी मंडली के साथ साथ समस्त मंडली अपनी सहभागिता निभा रहे हैं, साथ ही साथ आसपास के ग्रामों से आमंत्रित श्री राम नाम संकीर्तन टोली कुंडा में आयोजित 1 सप्ताह के अखंड राम नाम संकीर्तन में सहयोग कर रहे हैं। श्री हरि मंदिर कुंडा के पुजारी हेमंत दास वैष्णव ने बताया कि आयोजन प्रतिवर्ष श्री प्रभात फेरी मंडली एवं समस्त ग्राम वासियों की ओर से श्रद्धा भावना पूर्वक किया जाता है जिसमें कुंडा संकीर्तन मंडली के साथ ही साथ हथमुड़ी, नवापारा, रापा, पेंड्रीकला, अखरा, खमहरिया, आदि ग्रामों के संकीर्तन मंडली का सहयोग प्राप्त हो रहा है ।।

Related Articles

Back to top button