जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक 31 कोRoad run organized on Major Dhyan Chand Jayanti District Water and Sanitation Committee meeting on 31st

जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक 31 को
देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर
बेमेतरा 26 अगस्त 2021-कलेक्टर की अध्यक्षता मे जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक मंगलवार 31 अगस्त को कलेक्टोरेट सभाकक्ष मे दोपहर 1ः00 बजे आयोजित होगी। बैठक मे ‘‘हर घर मे नल, हर नल मे जल’’ जल जीवन मिशन के अन्तर्गत विभागीय काम काज की समीक्षा की जायेगी। मंगलवार को आयोजित होने वाली समय सीमा की बैठक मे 11 सितम्बर को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत के संबंध मे राजस्व अधिकारियों, आबकारी अधिकारी, परिवहन अधिकारी, श्रम अधिकारी कार्यपालन अभियंता, छ.ग. राज्य विद्युत वितरण कम्पनी, सीएमओ नगर पालिका बेमेतरा एवं लीड बैंक मैनेजर बेमेतरा को लोक अदालत से संबंधित एजेण्डावार आवश्यक जानकारी लेकर उपस्थित होने को कहा गया है।
देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ 9098647395