छत्तीसगढ़

श्रीमद् भागवत कथा सुनने से होती है धर्म धर्म अर्थ काम और मोक्ष चारों पुरुषार्थ की प्राप्ति _संतोष शर्मा By listening to Shrimad Bhagwat Katha, Dharma, Dharma, meaning, work and salvation are attained by all four efforts _Santosh Sharma

नगर पंचायत पिपरिया में गुप्ता परिवार के द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में व्यासपीठ से पंडित श्री अभिषेक कृष्ण शास्त्री जी महाराज के द्वारा बहुत ही सुंदर ढंग से भागवत कथा के प्रथम दिवस मन और वाणी की पवित्रता श्रीमद् भागवत कथा सुनने से होती है धर्म धर्म अर्थ काम और मोक्ष चारों पुरुषार्थ की प्राप्ति श्रीमद् भागवत कथा से ही मनुष्य को प्राप्त होती है इसलिए भागवत कथा कई जन्म जन्मांतर के पुण्य कर्म का उदय होता है तो भागवत कथा सुनने को मिलती है संगीत पक्ष में सतना बिलासपुर पधारे हुए पांडे जी चौहान जी चंद्रवंशी जी के माध्यम से बहुत ही सुंदर ढंग से राधा रानी का भजन सुनाया गया बहुत ही संख्या में श्रोता गण उपस्थित रहे मुख्य यजमान राम कुमार गुप्ता जी श्रीमती सुषमा गुप्ता ने बहुत ही सुंदर ढंग से कथा का रसास्वादन किया गोलोक वासी ओकार गुप्ता जी उनकी पत्नी बाल कुमारी गुप्ता जी की स्मृति में यह कथा का आयोजन श्रीमती शारदा राजेश गुप्ता जी के द्वारा यह कथा का आयोजन किया गया आचार्य पक्ष की ओर से अनिल शर्मा जी संजू शर्मा जी देवांग शर्मा जी तरुण शर्मा जी उपस्थित हैं प्रतिदिन कार्यक्रम का संचालन श्री संतोष शर्मा के द्वारा किया जा रहा है आयोजक गुप्ता परिवार नगर पंचायत पिपरिया

Related Articles

Back to top button