भगवान जगन्नाथ स्वर्ण वेश में भक्तों को दर्शन दे रहे है
भिलाई। जगत के नाथ महाप्रभु जगन्नाथ स्वामी जी की रथ यात्रा महोत्सव उत्कल सांस्कृतिक परिषद श्री श्री जगन्नाथ मंदिर सेक्टर 06 भिलाई नगर के तत्वाधान में गुंडिचा मंदिर सेक्टर 6 ए मार्केट चौक में बड़े भाई बलराम ,बहन सुभद्रा और भगवान जगन्नाथ जीऔर सुदर्शन चक्र जी अपने मौसी घर में पांचवे दिन निवास कर रहे हैं । जिनकी पुरी भक्ति भाव से धार्मिक रीती रिवाज से पूजा पाठ किया जा रहा है ,प्रतिदिन भगवान जगन्नाथ जी को विष्णु सहस्त्र नाम,,तुलसी पाठ ,हवन,आरती किया जा रहा है । आज जगत के नाथ जगन्नाथ स्वामी जी भक्तों को स्वर्ण वेश में दर्शन दे रहे हैं ।मंदिर के मुख्य पुजारी तुषार कांत महापात्र ने बताया कि भगवान जगन्नाथ जी को प्रात:काल से ही मंगल आरती,,तुलसी पुजा और बाल भोग के साथ पुष्पांजलि के साथ पूजा किया जाता है ।
प्रात: काल का समय जेन्जरा राजिम के कथावाचक श्री मद भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ के प्रवचन कर्ता पंडित कालेश्वर प्रसाद तिवारी के द्वारा भगवान श्री कृष्ण बाल चरित्र ,नन्द उत्सव,गोवर्धन पूजा, के बारे में भक्ति का रसा पान भक्तों को कराया गया गया । भगवताचार्य कालेश्वर जी ने इंद्र के अभिमान को चूर चूर किये भगवान श्री कृष्ण ने वैज्ञानिक तरीके से बताये की पानी का वर्षा गोवर्धन पर्वत से होता है । गोवर्धन पर्वत पूजनीय है हमारे वनस्पति व वृक्ष भी पूजनीय है । जिनके द्वारा प्राण वायु(आक्सीजन) की प्राप्ति होती है । भगवान कृष्ण ने चीर हरण किये । दोपहर के समय रुक्मणी विवाह के बारे में भक्तों को बताया गया ।
गुंडिचा मंडप में जगन्नाथ पुरी की तर्ज पर भक्तों को विशेष अन्न प्रसाद का वितरण मटकी में किया जाता है जगन्नाथ पुरी से आये हुए विशेष रसोईया के द्वारा घी अन्न ,दाल ,महुर, बगैर खट्टा ,खीर बनाया जाता हैं । आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्याक्ष छविंद्र कर्मा ने गुंडिचा मंडप में आकर भगवान जगन्नाथ जी के दर्शन कर पूजा अर्चना किये । रथयात्रा भगवान जगन्नाथ की सफल बनाने में अध्यक्ष ललित पाणिग्रही ,गजेंद्र पंडा ,उपाध्यक्षअर्जुन दास ,हेमंत विश्वाल दिलीप स्वाई ,अशोक पंडा ,रविन्द साहू ,अरुण पंडा , संजय साहू बनमाली बेमल ,बलराम रथ , जितेंद्र भुयांन , शरद विश्वाल ,दडासी पटनायक, शशिशेखर पंडा राजीव भुयांन ,नीलमणि नायक,शशिभूषण महंती , अजित पंडा , प्रशांत सामल ,अनिल पंडा , सन्याल साहू, रघुनंदन पंडा ,सुभाष साहू सहित अनेक सदस्य अपना योगदान दे रहे हैं। ।
मोहन नगर पुलिस ने करोड़ो के ठग को धर दबोचा…….