संकटकाल में भी सृजनशीलता को नई ऊँचाई देने का प्रयास कर रहा बिजनेस एक्सीलेंस , Business Excellence trying to give new heights to creativity even in times of crisis
भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के बिजनेस एक्सीलेंस विभाग ने कोरोना संकटकाल में भी संयंत्र के सृजनशीलता को नई उड़ान देने का प्रयास किया है। विदित हो कि बिजनेस एक्सीलेंस विभाग प्रतिवर्ष विभिन्न क्वालिटी कंसेप्ट्स को बढ़ावा देने के लिए संयंत्र स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन करता आ रहा है।
सृजनशीलता को मंच देने गुणवत्ता-2021
इस वर्ष भी बिजनेस एक्सीलेंस विभाग ने इस्पात बिरादरी के क्रिएविटी को मंच देने के लिए गुणवत्ता-2021 का आयोजन किया है। इस प्रतियोगिता में संयंत्र के विभिन्न विभागों की सृजनशील टीम अपने सृजनात्मक कार्यों को विभिन्न क्वालिटी कंसेप्ट्स के माध्यम से प्रदर्षित करेंगी। बिजनेस एक्सीलेंस विभाग द्वारा आयोजित गुणवत्ता-2021 के इस क्वालिटी कंसेप्ट्स प्रतियोगिता में बीएसपी के विभिन्न विभागों की 55 टीमों ने भाग लेने हेतु नामांकन किया है। इसमें वक्र्स क्षेत्र से लेकर नॉन-वक्र्स क्षेत्र से संबंधित विभागों की टीमें अपनी उत्कृष्टता का जौहर दिखायेंगी।
कोरोना से बचाव हेतु डिजिटल आयोजन
इस प्रतियोगिता में 55 टीमों ने अपने-अपने विभागों में किए गए सृजनषील कार्यों पर केस स्टडी तथा प्रस्तुतिकरण लिखकर जमा किया। इन केस स्टडीज और प्रस्तुति का मूल्यांकन विशेषज्ञ जजों के माध्यम से कराया जा रहा है। कोरोना महामारी को देखते हुए इस वर्ष भी प्रत्यक्ष प्रस्तुतियाँ पर रोक लगा दिया गया है। अत: इस वर्ष भी यह आयोजन डिजिटल किया जा रहा है। इसके तहत लिखित प्रस्तुत केस स्टडियों तथा लिखे गये प्रस्तुतिकरण का मूल्यांकन कर सीधे परिणाम की घोषणा की जायेगी।
बीई विभाग का उत्कृष्ट योगदान व्यावसायिक उत्कृष्टता विभाग द्वारा दिए गये मार्गदर्शन व प्रशिक्षण ने इस प्रतियोगिता में टीमों द्वारा बेहतर परफोर्मेंस देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। बीई विभाग के विभागाध्यक्ष व महाप्रबंधक श्री मनोज दुबे के नेतृत्व में सहायक महाप्रबंधक श्री प्रकाश कुमार साहू, उप प्रबंधक श्री रवि कुमार तथा श्री सुनील कुमार देशमुख ने बेहतरीन योगदान दिया।