चिल्फी व आसपास के क्षेत्रों में पिछले तीन दिनों से हड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ रही
सबका संदेस न्यूज छत्तीसगढ़चिल्फीघाटी- मिनी कश्मीर के नाम से जाने जाना वाला चिल्फी व आसपास के क्षेत्रों में पिछले तीन दिनों से हड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है। सुबह लोग अब ठंड का मजा ले रहे हैं। बच्चो से लेकर बुजुर्ग तक सुबह टहलने निकल रहे हैं। सुबह न्यूनतम तापमान पांच डिग्री तक पहुंच गया है। हालांकि पानी शून्य तापमान पर ही जमता है। लेकिन अंचल के लोगों का मानना है कि तापमान पांच डिग्री से नीचे चला जाता है। नदी नालों के किनारे घासफूस व हरे पत्तों पर पर ओस की बूंदे जम जाती है। यह सैलानियों को लुभा रही है। शनिवार को सुबह छह बजकर 10 मिनट पर सरस्वती शिशु मंदिर के पास खेत में ओस की बूंदे जम गई, जिसे बधाों ने हाथों में लेकर खूब मस्ती किया। चिल्फी में ओस की बूंदें जमने का सिलसिला चालू हो गया है, जिसे देखने सैलानी भी दूर दूर से आ रहे हैं।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117