खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

स्काउट, गाईड के शिक्षक और शिक्षिकाओं के लिए हुआ कार्यशाला का आयोजन , Workshop organized for teachers and teachers of scouts, guides

दुर्ग। भारत स्काउट््स एवं गाइड््स छ.ग. जिला संघ दुर्ग के जिला मुख्य आयुक्त अविनाश चंद्राकर व जिला संघ अध्यक्ष अशोक देशमुख के दिशा निर्देश एवं पदेन जिला आयुक्त, जिला शिक्षा अधिकारी  प्रवास सिंह बघेल के आदेशानुसार एक दिवसीय स्काउटर गाइडर प्रभारी शिक्षक/शिक्षिकाओ हेतु कार्यशाला दुर्ग ब्लाक के लिये आयोजन मंगलवार को खालसा पब्लिक दुर्ग मे किया गया था। जिसका उद््घाटन कार्यक्रम जिला मुख्य आयुक्त अविनाश चंद्राकर द्वारा किया गया। चंद्राकर द्वारा दुर्ग जिले मे स्काउटिंग गाइडिंग को तेजी से सक्रियता के लिये स्काउटर गाइडर को दिशा निर्देश दिया गया एवं जिला संघ अध्यक्ष अशोक देशमुख के द्वारा स्काउटिंग का सिद्वांत व स्काउट गाइड रोवर रेंजर को कैसे प्रेरित किया जाना है इस विषय मे चर्चा किया गया। श्रवण सिन्हा जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट के द्वारा प्रवेश, प्रथम द्वितीय तृृतीय और राज्य पुरस्कार के लिये योग्य स्काउट/गाइड/रोवर/रेंजर को कैसे तैयार करना है प्रार्थना, झण्डा गीत, की जानकारी श्रीमती अमीता हरमुख द्वारा दिया गया।  कब बुलबुल की गतिविधियो की जानकारी  त्रिलोक चंद चौधरी सह सचिव द्वारा दिया गया और अंत मे प्रभारी अधिकारी सैयद तनवीर अकील सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी स्वयं उपस्थित होकर स्काउटिंग गतिविधियो की जानकारी दिया गया और राष्ट्रगान के साथ कार्यशाला का समापन किया गया। कार्यशाला मे विशेष रूप से हेतराम ध्रुव, आनंद राम बघेल, हेमा चंद्रवंशी, बी.डी. वैष्णव, कुबेर देशमुख, अवधेश विश्वकर्मा, हरीश निषाद, योगेन्दर साहू आदि उपस्थित थे।

 

Related Articles

Back to top button