छत्तीसगढ़

एक दिवसीय बिगिनर्स कोर्स में शामिल हुए स्काउटर गाइडरSo far 2 lakh 34 thousand 786 people have been vaccinated in the district So far 2 lakh 34 thousand 786 people have been vaccinated in the district

 

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ राज्य मुख्यालय के दिशा निर्देश एवं सहयोग से जिला संघ कबीरधाम द्वारा एक दिवसीय बिगिनर्स कोर्स का आयोजन शासकीय आदर्श कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कवर्धा में जिला शिक्षा अधिकारी राकेश पांडेय के मार्गदर्शन में बिगिनर्स कोर्स का आयोजन किया गया। सहायक संचालक एम.के.गुप्ता,सहायक क्रीड़ा अधिकारी हफीज कुरैशी ने प्रतिभागियों को मार्गदर्शन प्रदान कर पोत्साहित किया। मुख्य प्रशिक्षक के रूप में जिला प्रशिक्षण आयुक्त सुजीत गुप्ता,जिला संगठन आयुक्त स्काउट अजय चंद्रवंशी,स्काउट मास्टर ईशाक मोहम्मद खान एवं रोवर लीडर विजय कुमार साहू ने प्रशिक्षण दिया। जिला सचिव पंकज सिंह ठाकुर ने स्काउट्स के साथ काम करने के अपने अनुभव से परिचित कराया। इस बिगिनर्स कोर्स में स्काउटिंग गाइडिंग की योग्यता,नियम, प्रतिज्ञा,आधारभूत तत्व,विभिन्न अनुभाग आदर्श वाक्य,चिन्ह,सैल्यूट,संगठनात्मक संरचना,यूनिट लीडर की उन्नति,प्रगतिशील प्रशिक्षण जैसे विषयों को समाहित कर प्रशिक्षण दिया गया तथा बेसिक कोर्स में सहभागिता हेतु प्ररित किया गया। इसमें नीलम यदु,नारायण ध्रुव,सौखी लाल माहिले,संजू मिश्रा,भगवती हठीले,ममता सोनी,हेमलता शर्मा,नीतू साहू,प्रियप्रकाश साहू,सोनाली चंद्रवंशी,सौरभ शर्मा,पुष्पराज सिंह ठाकुर,गीतांजलि साहू,समीर खान की भूमिका सराहनीय रही।

Related Articles

Back to top button