छत्तीसगढ़
जिले में अब तक 857 मिमी. औसत वर्षा दर्जThis time in Lokvani, there will be talk on “new path of development with special strategy at district level” So far 857 mm in the district. average rainfall recorded
जिले में अब तक 857 मिमी. औसत वर्षा दर्ज
देव यादव न्यूज़ रिपोर्टर
बेमेतरा 24 अगस्त 2021-चालू बारिश सीजन के दौरान बेमेतरा जिले में 01 जून से 24 अगस्त 2021 सवेरे 8.00 बजे तक की स्थिति में 857.8 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। सर्वाधिक 1158 मि.मी. वर्षा बेमेतरा तहसील में तथा न्यूनतम 607 मि.मी. वर्षा साजा तहसील में दर्ज की गई है। संयुक्त जिला कार्यालय के भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार थानखम्हरिया तहसील मे 1084 मि.मी. वर्षा, बेरला तहसील में 690 मि.मी. वर्षा तथा नवागढ़ तहसील मे 750 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है।
देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ 9098647398