कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के आन्दोलन से शिक्षक एल बी संवर्ग बना रहे दूरी

जांजगीर – प्रदेश मे डीए को लेकर अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन आन्दोलन के मूड मे है जिसके तहत आगामी दिनो मे कलम रखकर व एक दिवस का अवकाश करके आन्दोलन करने वाले है जिसमे लिपिक वर्ग के साथ कर्मचारी कांग्रेस व छत्तीसगढ तृतीय वर्ग कर्मचारी संगठन प्रमुख रूप से सम्मिलित है लेकिन शिक्षा विभाग के सबसे बडे शिक्षक एल बी संवर्ग के प्रदेश स्तर से लेकर जिला व ब्लाक स्तर के नेताओ को इसमे शामिल नही किया गया है जिससे शिक्षक एल बी संवर्ग मे कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रति शिक्षक एल बी संवर्ग की उपेक्षा का आरोप लग रहा है व शिक्षक एल बी संवर्ग के प्रदेश से लेकर जिला व ब्लाक स्तर के नेता फेडरेशन के आन्दोलन से दूरी बनाने मे लगे है जाहिर है नियमित शिक्षको की संख्या पूरे प्रदेश मे कम है ठीक इसके विपरित शिक्षक एल बी संवर्ग के शिक्षको की संख्या लाखो के पार है वही खुद फेडरेशन भी दो इलग धडो मे विभाजित है एैसे मे शिक्षक एल बी संवर्ग को भी अलग थलग कर बिना एकजुटता बनाए एक दिवसीय अवकाश संबंधी आन्दोलन महज दिखावा ही रहेगा अब देखना है आने वाले समय मे शिक्षक एल बी संवर्ग जिनका पूर्ण रूप से संविलियन होकर शिक्षा विभाग के कर्मचारी हो चुके है को एक साथ शिक्षा विभाग के ही नियमित पुराने कर्मचारी साथ साथ लेकर चलते है यह आने वाले दिनो मे देखने लायक बात होगी