छत्तीसगढ़
132 क्विंटल से अधिक जैविक खाद का उठावLifting of more than 132 quintals of organic manure

132 क्विंटल से अधिक जैविक खाद का उठाव
जैविक खेती को लेकर किसानों का रूझान बढ़ा
नारायणपुर, 24 अगस्त 2021- जिले में जैविक खेती को बढ़ावा देने तथा रासायनिक उर्वरकों पर निर्भरता एवं कृषि लागत को कम करने के उद्देश्य से किसानों द्वारा अब वृहद पैमाने पर जैविक खाद का उपयोग शुरू कर दिया गया है। गोधन न्याय योजना के तहत गौठानों में क्रय किए गए गोबर से निर्मित वर्मी कम्पोस्ट एवं सुपर कम्पोस्ट खाद का उपयोग अब किसान करने लगे हैं।
यहां यह उल्लेखनीय है कि गौठानों में गोधन न्याय योजना के तहत 2 रूपए किलो में गोबर क्रय कर इसके जरिए वृहद पैमाने पर वर्मी कम्पोस्ट एवं सुपर कम्पोस्ट खाद का निर्माण किया जा रहा है। महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा अब तक गौठानों में 836 क्विंटल वर्मी कम्पोस्ट तथा 42.30 क्विंटल से अधिक सुपर कम्पोस्ट खाद तैयार की जा चुकी है, जिसमें से 132 क्विंटल से अधिक जैविक खाद का उठाव किसानों द्वारा किया गया है।