शिक्षा के साथ चरित्र निर्माण आवश्यक- जय प्रकाश यादव

भिलाई:- आमदी नगर आई.टी.आई. हुडको भिलाई में द्वितीय वार्षिकोत्सव धुम-धाम से मनाया गया ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बीजेपी किसान मोर्चा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं भाजपा युवा मोर्चा ,सोशल मीडिया सेल प्रदेश संयोजक माननीय जय प्रकाश यादव जी थे । जय प्रकाश यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज के छात्र-छात्राएं कल का भविष्य हैं बच्चों को सर्वांगीण विकास हेतु संस्था का प्रयास सराहनीय है।
जय प्रकाश यादव ने कहा कि समाज का उत्थान तभी संभव है, जब हम चरित्र को महत्व दें अपने तकनीकी कौशल को बढ़ाने के लिए सतत अभ्यास करते रहे।
सुबह 11 बजे आमदी नगर शिक्षा समिति के सभी सदस्यों की उपस्थिति में कार्यक्रम का आगाज़ स्वरस्वती मा के सामने द्वीप प्रज्ज्वलित कर एवं सरस्वती बंदना से शुरु किया गया । कार्यक्रम में अतिथियों के स्वागत के पश्चात आईटीआई के संचालक श्री दीपंकर समद्दार नें आईटीआई के पिछले वर्षों के प्रगति के बारे में एवं आने वाले वर्ष में आईटीआई के प्रगति के बारे मे समस्त अतिथियों को अवगत कराया । इसी कड़ी में आगे समिति के अध्यक्ष श्री रुद्रा जी एवं कोषाध्यक्ष श्री असिम तिवारी ने अपना अपना विचार रखा । तत्पश्चात छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमें विशेष कलाकार 14 वर्षीय कुमारी शर्मिष्ठा घोष जिन्होने अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर भरत नाट्यम तथा मोहिनी अट्टम के कई प्रस्तुति दे चुकी कलाकार द्वारा भरत नाट्यम की ऐसी प्रस्तुति बिखेरी कि सारे अतिथि देखते रह गये ।
कार्यक्रम में आईटीआई बच्चों द्वारा हिन्दी, छत्तीसगढ़ी तथा पाश्चात्य नृत्य द्वारा ऐसा समा बांधा कि आगंतुक अतिथियों को समय का पता ही नहीं चला । कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं तथा शिक्षक-शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया । जो छात्र छात्रा मेधावी रहे उन्हे तो किया ही गया वरण उन छात्र-छात्राओं को भी पुरष्कृत किया गया जिन्होने गत वर्ष पुरे सत्र में सबसे नियमित रहे उन्हे तथा जो बच्चे पुरे वर्ष अनुशासित रहे उन्हे भी पुरस्कृत किया गया ।
कार्यक्रम का अंत प्राचार्या श्रीमती शिऊलि समद्दार के धन्यवाद ज्ञापन से किया गया । कार्यक्रम में शहर के गणमान्य जन उपस्थित रहे।
सिर्फ एक क्लिक कर देखें विडिओ समाचार…..
सेक्टर 1 साख समिति में दस साल से चल रहा है घोटाला