छत्तीसगढ़

12 आवारा मवेशी पकड़ाये, रायपुर नाका जीरो वेस्ट में रखा गया

नगर पालिक निगम दुर्ग अतिक्रमण दस्ता ने आज पुलगांव चैक और गंजपारा चैक के पास सड़क पर बैठे 12 आवारा मवेशियों को पकड़ा। जिन्हें नगर निगम दुर्ग के रायपुर नाका मुक्तिधाम के बाजू स्थित जीरो वेस्ट सेंटर में छोड़ा गया। शासन की निदन 1100 में आवारा मवेशियों को पकड़कर हटाने की मांग किया गया था। जिसके तहत् आज निगम द्वारा कार्यवाही की गई।

उल्लेखनीय है कि शहर के सभी प्रमुख चैक चैराहों में आवारा मवेशी खड़े और बैठे हुये दिखायी देते हैं। इस संबंध में अनेक नागरिकों की सूचना शिकायत नगर निगम दुर्ग में प्राप्त हो रही है। आवारा मवेशियों का इस प्रकार सड़क पर बैठने और खड़े रहने से दुर्घटनाएॅ हो रही हैं। अतः आवारा मवेशी पकड़ने का अभियान चलाया जाए। एैसी एक शिकायत निदान 1100 में की गई हैं जिसमें बताया गया है कि पुलगांवा के मुख्य चैक, और गंजपारा चैक में अधिक संख्या में आवारा मवेशी बैठे रहते हैं। गंभीर दुर्घटना को ध्यान में रखते हुये शिकायत के आधार पर आज कार्यवाही कर 12 आवारा मवेशी को पकड़ा गया। आयुक्त श्री अग्रहरि ने समस्त मवेशी मालिकों से अपील व अनुरोध कर कहा है कि वे अपने मवेशी को घर में बांध कर रखें, खुला न छोड़ें, आपके मवेशी शहर के चैक चैराहों में बैठे व खड़े रहते हैं इससे गंभीर वाहन दुर्घटनाएॅ हो रही है साथ ही शासन की निदान 1100 में भी आवारा मवेशी पकड़ने की कार्यवाही तथा मवेशी मालिकों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने की मांग व सूचना शिकायत की जा रही है एैसी स्थिति में की जाने वाली कड़ी कार्यवाही का आप स्वयं जिम्मेदार होगें। अतः अपने मवेशी को खुला न रखें, घर मेें बांध कर रखें।

Related Articles

Back to top button