Uncategorized

हजारो के इंजेक्शन के साथ युवक गिरफ्तार, एसपी संतोष सिंह के निर्देशन में कोरिया पुलिस की एक के बाद एक ताबड़तोड़ कार्यवाही

रवि तम्बोली

कोरिया – पुलिस अधीक्षक  संतोष कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्रीमति मधुलिका सिंह द्वारा अवैध शराब जुआ सट्टा, मादक पदार्थ पर कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया गया है एवं इस हेतु कोरिया पुलिस का _निजात रथ_ सम्पूर्ण कोरिया में गतिमान है जो जन जागरूकता के साथ-साथ अवैध कारोबार करने वालों पर सख्त कार्यवाही के लिए एक पहल है। इसी तारतम्य में दिनांक 21.08.2021 को मुखबीर सूचना मिली की ग्राम चिरगुड़ा निवासी विजय कुमार ग्रेहमन अपने घर के कमरे में नशीली दवा इंजेक्शन छिपा कर रखा हुआ है जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल एक्शन में आते ही हमराह स्टाफ के ग्राम चिरगुड़ा में विजय कुमार ग्रेहमन के मकान के लिए रवाना हुई और घेराबंदी की गई। मुखबीर के बताए अनुसार ग्राम चिरगुड़ा का विजय कुमार ग्रेहमन अपने घर के कमरा में एक पन्नी में अवैध मादक पदार्थ इंजेक्शन रखें हुए मिला। उपरोक्त आरोपी के द्वारा अवैध रूप से नशीला इंजेक्शन बिक्री करने हेतु रखा पाये जाने से आरोपी के कब्जे से अवैध इंजेक्शन बुफेरनोरफिन 2ml के 15 नग ,एविल का 10ml का 15 नग जुमला कीमत 15,000/- रूपये करीबन जप्त कर पुलिस कब्जे में लिया गया। आरोपी का कृत्य धारा सदर का अपराध घटित करना सबूत पाये जाने से नारकोक्टिस एक्ट के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया । आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रिमाण्ड पर भेजा गया है।

Related Articles

Back to top button