थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा प्रभारी ने ली लाॅज संचालकों की मीटिंग….
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2021/08/IMG-20210822-WA0082.jpg)
थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा प्रभारी ने ली लाॅज संचालकों की मीटिंग….
देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर
बेमेतरा/ पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद कुजूर के निर्देशन पर अति. पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पटेल एवं SDOP बेमेतरा श्री राजीव शर्मा के मार्गदर्शन में थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा प्रभारी निरीक्षक श्री राजेश मिश्रा के द्वारा आज दिनांक 22.08.2021 को थाना बेमेतरा में लाॅज संचालकों की मीटिंग कर उनका रजिस्टर चेक किया गया लाॅज संचालकों द्वारा रजिस्टर में आगंतुकों की पूर्ण जानकारी इंद्राज नहीं किया जाना पाए जाने पर इन्हें सख्त निर्देशित किया गया की लाॅज में ठहरने वाले व्यक्तियों के बारे में पूर्ण जानकारी नाम ,पिता का नाम ,उम्र, पूरा पता मोबाइल नंबर सहित नोट करें तथा प्रत्येक व्यक्ति की पहचान पत्र जमा कराएं लाॅज में सीसीटीवी कैमरा लगवाया जाए यदि किसी व्यक्ति की गतिविधि संदिग्ध लगे तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें इसी प्रकार दिनेश कुमार चौहान पिता श्री कृपाली सिंह चौहान उम्र 45 साल निवासी नयापारा बेमेतरा के मकान में फेरी लगाकर बर्तन बेचने वाले यूपी के चार-पांच लड़के किराए में रहने की सूचना प्राप्त होने पर मकान मालिक व बाहरी व्यक्तियों को बुलाकर जांच किया गया जो मकान मालिक द्वारा बाहरी व्यक्तियों को किराए में रखने की सूचना थाना में नहीं देने पर उन्हें सख्त चेतावनी देते हुए भविष्य में इस प्रकार की गल्ति ना करते हुए बाहरी व्यक्तियों की सूचना मकान किराए में देने के पूर्व थाने में नोट कराने की हिदायत दी गई तथा बाहरी व्यक्तियों की पहचान पत्र के आधार पर तस्दीक की गई आम जनता से अपील की जाती है कि बाहरी व्यक्तियों को किराए में मकान देने से पूर्व इसकी सूचना अनिवार्य रूप से थाना में नोट कराएं।
देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ 9098647395