पुलिस की मुस्तैदी से चोरों की गैंग चोरी करने में रही नाकाम, थाना चिरमिरी की टीम ने 04 को पकड़ा
चिरमिरी- चोरी के मामले की जानकारी तब हुई जब सुरक्षा गार्ड ने वहां से निकलकर थाना चिरमिरी को सूचना दी। दिनांक 21/8/21 की रात्रि में चिरमिरी ओसीएम के स्टोर में लगभग 20 से 25 चोर हाथ मे डंडा व राड लेकर ओसीएम के स्टोर को चारों तरफ से घेर लिए, सुरक्षा गार्ड के विरोध करने के बावजूद वहाँ अंदर घुस कर सुरक्षा गार्ड को आवाज व हल्ला करने पर जान से मारने की धमकी दिए। चोरों की गैंग ने स्टोर में रखे सामान केबिल को काटना शुरु किया सुरक्षा गार्ड के मना करने पर उसको वहाँ से डरा कर भगा दिए। जैसे ही इसकी खबर थाना चिरमिरी को मिली पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए उक्त सूचना पर सहायक उप निरीक्षक जो डी कुशवाहा, जे डी मिंज, आरक्षक आरक्षक देव सिंह, विश्वनाथ सिंह, संतोष गौतम, रामजी गुप्ता ओसीएम स्टोर पहुंचे, चोरो ने पुलिस को देखा तब तक चोर केबिल को काट कर भाग रहे थे। पुलिस ने मौके पर से 04 चोरो को पकड़ा और उनसे 40 मीटर केबल बरामद किया। प्रार्थी विजय सिंह सुरक्षा अधिकारी के रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 236/21 धारा 457, 458, 380 भा द वि का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी मंगल सिंह गोंड पिता राम सिंह, विशाल बसोर पिता राजा बसोर, सुबरन पिता रामू एवं देव सिंह पिता जवाहर को मौके से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया है उक्त अपराध में चोरो द्वारा फोर व्हीलर वाहन का उपयोग किया है। एसपी ने कहा कि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी भी जल्द से जल्द की जावेगी।