*कलेक्टर ने ली सखी वन स्टाप सेन्टर के संचालन समिति की बैठक*

बेमेतरा:- सखी वन स्टॉप सेंटर के संचालन समिति की बैठक आज बुधवार को कलेक्टर श्री विलास भोसकर संदीपान की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें जिला कार्यक्रम अधिकारी म.बा.वि. बीडी पटेल, जिला स्वास्थ्य अधिकारी, पुलिस अधीक्षक कार्यालय से श्री घनश्याम, आदिम जाति कल्याण विभाग मेनका चंद्राकर, संरक्षण अधिकारी सुश्री यशोदा साहू, केंद्र प्रशासक सखी वन स्टाप कुमारी राखी यादव, परामर्शदाता लक्ष्मी वर्मा, केस वर्कर रामेश्वरी साहू व लायंस क्लब से सोशल वर्कर श्रीमती ललिता साहू उपस्थित थे। सर्वप्रथम पूर्व बैठक के एजेंडा की कार्यवाही विवरण एवं पालन प्रतिवेदन पर चर्चा हुई और निम्नलिखित एजेंडा पर चर्चा की गई। सखी के कार्य संचालन पर चचा, सखी वन स्टॉप सेंटर में मार्च 2017 से अब तक कुल प्रोग्राम 1275 प्रकरण दर्ज है, जिसमें सफलतापूर्वक निराकृत किए गए प्रकरण संख्या 1228 है। लंबित प्रकरण 29 है जिसमें कुल 497 पीड़ित महिलाओं को आश्रय प्रदान किया गया। प्रस्तुत डी.आई.आर. 50, विधिक सहायता 52, पुलिस सहायता 175, बच्चा वापसी 24, छतिपूर्ति राशि 09, दहेज वापसी 18, रेस्क्यू 28, विक्षिप्त महिला 19, चिकित्सा सहायता 50 दिया गया है। कलेक्टर ने केंद्र प्रशासक और परामर्शदाता के अनुबंध अवधि को बढ़ाने के निर्देश दिए। सखी वन स्टॉप सेंटर में दो नगर सैनिक की व्यवस्था पर चर्चा की गई। जिले में नगर सैनिक उपलब्ध न होने के कारण आपातकालीन स्थिति में एक नगर सैनिक की व्यवस्था की जाएगी। सखी वन स्टॉप सेंटर में विक्षिप्त महिलाओं के लिए आश्रय कक्ष में एल्युमिनियम से पार्टीशन की व्यवस्था कराए जाने पर चर्चा की गई। कलेक्टर द्वारा निर्देशित किया गया कि सखी वन स्टाप सेन्टर मे व्यवस्था कराई जाए। साथ ही उन्होने कहा कि घरेलू हिंसा या अन्य किसी प्रकरण में शासकीय कर्मचारियों का कोई प्रकरण आता है तो कलेक्टोरेट में भी एक आवेदन देकर अवगत कराने के सखी वन स्टाप सेन्टर को निर्देश दिए।